/newsnation/media/media_files/2025/02/28/QsFlGNcNMOTLWL9D2SC4.jpg)
PSL Schedule Photograph: (social media)
PSL 2025 Full Schedule: पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर खत्म हो चुका है. टूर्नामेंट में मिली शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना ध्यान पाकिस्तान सुपर लीग की ओर शिफ्ट करते हुए अपकमिंग सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, जिसके मुताबिक लीग के 10वें सीजन की शुरुआत 11 अप्रैल से होने वाली है. तो आइए आपको शेड्यूल और वेन्यू के बारे में बताते हैं.
11 अप्रैल से शुरू होगी पाकिस्तान सुपर लीग
पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत 11 अप्रैल से होने वाली है, जहां पहला मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल 18 मई को होगा. जहां, भारत में 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी, वहीं 11 अप्रैल से पाकिस्तान भी अपनी घरेलू लीग की शुरुआत करेगा.
🚨 The HBL Pakistan Super League Season X has arrived—bigger and better than ever! 🤩
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 28, 2025
🎥 Get all the details on the newly announced schedule 🔊
📺 Watch now: https://t.co/cDOo75nhvW#HBLPSLX | #DecadeOfHBLPSL | #HBLPSL10
6 टीमों के बीच होंगे मुकाबले
पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में एक बार फिर 6 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए भिड़ंत होगी. इस सीजन के सभी मुकाबले पाकिस्तान के चार शहर मुल्तान, लाहौर, रावलपिंडी और कराची में होंगे. आपको बता दें, सीजन में कुल 34 मैच खेले जाएंगे. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि 10वें सीजन के शुरू होने से ठीक पहले 8 अप्रैल को पेशावर में मुकाबला होने वाला है. हालांकि, उस मैच के लिए टीम को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
कितने डबल हेडर मैच
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के 13 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 11 मुकाबले होंगे, जिसमें 13 मई को होने वाला क्वालीफायर भी शामिल होगा. इसके अलावा कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम 5-5 मैचों की मेजबानी करेंगे. बताते चलें, इस बार 3 डबल हेडर मैच होने हैं.
यहां देखें पूरा शेड्यूल
The #HBLPSLX match schedule is here!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 28, 2025
🔊 Here's what you need to know about the exciting action ahead 🏏
📺 WATCH 👉 https://t.co/9ubVDVeHl2#HBLPSL10 l #DECADEOFHBLPSLpic.twitter.com/LnNPLwG7XQ
ये भी पढ़ें:IPL में सिर्फ इन 3 गेंदबाजों ने जीती हैं 2 पर्पल कैप, लिस्ट में शामिल बड़े नाम