IPL: दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट फेंचाइजी लीग आईपीएल की दुनियाभर में धूम देखने को मिलती है. इसमें भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के तमाम बड़े-बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. टूर्नामेंट के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी. लेकिन, आइए उससे पहले आपको आईपीएल के एक अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
2 पर्पल कैप जीतने वाले 3 खिलाड़ी
अगर आईपीएल में 2 बार पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाजों की बात करें, तो लिस्ट में 1 विदेशी और 2 भारतीय नाम शामिल हैं. ड्वेन ब्रावो ने 2013 और 2015 में पर्पल कैप जीती, जिसके लिए उन्होंने क्रमश: 32 और 26 विकेट चटकाए. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 2016 और 2017 में लगातार पर्पल कैप जीती. इसी के साथ वह बैक टू बैक 2 पर्पल कैप जीतने वाले आईपीएल के एकमात्र गेंदबाज हैं.
इस लिस्ट में तीसरा नाम पर्पल पटेल यानि की हर्षल पटेल का आता है.... जिन्होंने 2021 में 32 विकेट लेकर अपनी पहली और 2024 में 24 विकेट लेकर अपनी दूसरी पर्पल कैप जीती.
पाकिस्तानी गेंदबाज ने जीती थी पहली पर्पल कैप
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने 2008 में आईपीएल में हिस्सा लिया था, जहां सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा भी पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ही किया था. जी हां, 2008 में 11 मैचों में 22 विकेट लेकर सोहेल तनवीर ने पर्पल कैप अपने नाम की थी. हालांकि, इसके बाद से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का आईपीएल में खेलना बंद हो गया.
22 मार्च से शुरू होगी IPL 2025
22 मार्च से IPL 2025 की शुरुआत होगी, जिसमें एक बार फिर 10 टीमें आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ती दिखेंगी. जहां, कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. बताते चलें, आईपीएल की 8 टीमों ने अपने-अपने कप्तानों की घोषणा कर दी है. सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ही ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अपकमिंग सीजन के लिए अब तक कप्तान नहीं चुना है.
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में किसने जीती हैं सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप? विराट कोहली नहीं इस विदेशी के नाम दर्ज है महारिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL के नॉकआउट मैचों में इन 5 बल्लेबाजों में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर हैं मिस्टर आईपीएल