Champions Trophy: '6-7 खिलाड़ियों को बाहर करो, फिर टीम में बचेगा कौन', पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन पर आपस में भिड़े अकरम और अफरीदी

Champions Trophy: मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है. इसके बाद टीम के पूर्व क्रिकेटर्स ने सार्वजनिक रुप से अपने गुस्से का इजहार किया है. दो पूर्व कप्तान इस मुद्दे पर आमने सामने आ गए हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Throw out 6-7 players  who will replace them Wasim Akram and Shahid Afridi in war of words after Pakistan Champions Trophy exit

Shahid Afridi -Wasim Akram, Champions Trophy (Image-X)

Champions Trophy:  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर बेहद निराशाजनक रहा. टीम को 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट के मेजबान होने का मौका मिला था. फैंस को उम्मीद थी टीम फाइनल खेलेगी लेकिन बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर खफा हैं और खुलेआम खिलाड़ियों पर सार्वजनिक रुप से अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. टीम के 2 पूर्व कप्तान वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी इस मुद्दे पर आपस में एक दूसरे के आमने सामने नजर आए.

Advertisment

वसीम अकरम ने क्या कहा?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कप्तान रिजवान और बाबर आजम सहित सभी खिलाड़ियों की खिंचाई की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'हम पिछले कुछ आईसीसी इवेंट्स से एक समान खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए आ रहे हैं और हमें सिर्फ असफलता मिल रही है. वक्त आ गया है कि अब गंभीरता से टी 20 विश्व कप 2026 की तैयारी की जाए. इसके लिए मौजूदा स्कवॉड से 6-7 खिलाड़ियों को बाहर निकालना होगा और युवा खिलाड़ियों को मौका देना होगा. तभी टीम के प्रदर्शन में सुधार आएगा.'

ये भी पढ़ें-  IPL में सिर्फ इन 3 गेंदबाजों ने जीती हैं 2 पर्पल कैप, लिस्ट में शामिल बड़े नाम

शाहिद अफरीदी ने किया पलटवार

वसीम अकरम के बयान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, 'अगर हम एक ही साथ मौजूदा टीम से 6-7 खिलाड़ियों को बाहर निकाल दें तो फिर उनकी जगह किसे मौका दिया जाएगा. क्या हमारे पास घरेलू क्रिकेट में ऐसे 6-7 खिलाड़ी हैं जो अचानक पाकिस्तान टीम से खेल सके. क्या हमने अपने घरेलू क्रिकेट को उतना मजबूत बना पाए हैं. मेरा ख्याल है नहीं. हमें कोई और विकल्प ढूंढना होगा. खिलाड़ियों को बाहर निकालना रास्ता नहीं है.'

ये भी पढ़ें-  Ranji Trophy: अगर ड्रॉ हुआ रणजी ट्रॉफी फाइनल तो कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? ये है विनर चुनने का नियम

ऐसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन

पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए का हिस्सा थी. न्यूजीलैंड और भारत से हारकर टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच भी बारिश से धुल गया था. इस तरह मेजबान होने के बावजूद पाकिस्तान के नाम एक भी जीत दर्ज नहीं है.  

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: नॉकआउट में टीम इंडिया के पास होगा एक स्पेशल एडवांटेज, जो ट्रॉफी जिताने में करेगा मदद

ये भी पढ़ें-  PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का शेड्यूल जारी, 11 अप्रैल से होगी लीग की शुरुआत

cricket news in hindi Champions Trophy 2025 champions trophy PAKISTAN CRICKET TEAM Shahid Afridi Wasim Akram
      
Advertisment