Champions trophy: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनामा, सचिन-धोनी-गांगुली के क्लब होगी धमाकेदार एंट्री

Champions trophy: भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में अगला और आखिरी ग्रुप स्टेज मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है. इस मैच में विराट कोहली एक बड़ा कारनामा करने वाले हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli will play his 300th ODI against New Zealand in Champions trophy will be 7th Indian to do so

Virat Kohli (Image-X)

Champions trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज अपने सबसे पसंदीदा फॉर्मेट वनडे क्रिकेट में फॉर्म में लौट आए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेले गए मैच में शतक लगाते हुए विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी की थी और भारत को जीत दिलाई थी. विराट का वनडे में ये 51वां और कुल 82वां अंतरराष्ट्रीय शतक था. इस शतक के बाद विराट से आने वाले मैचों में उम्मीद और बढ़ गई है. भारत का अगला मैच चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ है. ये मैच 2 मार्च को खेला जाएगा. इस मैच में उतरते ही विराट के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी.

Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट के नाम होगी बड़ी उपलब्धि

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही विराट कोहली के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी. दरअसल, ये मैच विराट के वनडे करियर का 300वां मैच होगा. विराट से पहले सिर्फ 6 भारतीय क्रिकेटर ही 300 वनडे मैच खेल सके हैं. इसलिए कोहली के करियर की ये एक बड़ी उपलब्धि होगी.

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: नॉकआउट में टीम इंडिया के पास होगा एक स्पेशल एडवांटेज, जो ट्रॉफी जिताने में करेगा मदद

सचिन-धोनी-गांगुली के क्लब में एंट्री

विराट कोहली से पहले भारत के जो 6 क्रिकेटर 300 या उससे अधिक वनडे खेल चुके हैं वे सचिन, धोनी, राहुल द्रविड़, अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज हैं.  सचिन ने 1989 से 2012 के बीच 463, धोनी ने 2004 से 2015 के बीच 347 वनडे, राहुल द्रविड़ ने 1996 से 2011 के बीच 340, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1985 से 2000 के बीच 334, सौरव गांगुली ने 1992 से 2007 के बीच 308 और युवराज सिंह ने 2000 से 2017 के बीच 301 वनडे मैच खेले हैं. युवराज को छोड़ बाकी सभी कप्तान रहे हैं. विराट ने भी लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी की है.  

ये भी पढ़ें-  Jos Buttler: जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद लिया फैसला

विराट के वनडे करियर पर नजर

विराट कोहली 2008 से वनडे खेल रहे हैं. 299 मैचों की 287 पारी में 51 शतक और 73 अर्धशतक की बदौलत 58.2 के बेहतरीन औसत  से वे 14,085 रन बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-  Azmatullah Omarzai: चैंपियंस ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से धूम मचा रहे अजमतुल्लाह उमरजई IPL 2025 में किस टीम का हिस्सा हैं?

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: '6-7 खिलाड़ियों को बाहर करो, फिर टीम में बचेगा कौन', पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन पर आपस में भिड़े अकरम और अफरीदी

virat kohli news in hindi cricket news in hindi ind-vs-nz champions trophy Virat Kohli 300 ODI Virat Kohli
      
Advertisment