/newsnation/media/media_files/2025/02/28/eIh0H9VKgky01ybY8VNa.jpg)
Jos Buttler: जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद लिया फैसला (Image-X)
Jos Buttler quits England white ball captaincy after Champions trophy failure: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. टीम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से अपने ग्रुप स्टेज के 2 शुरूआती मैच गंवाकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई. ये लगातार तीसरा आईसीसी इवेंट है जब इंग्लैंड नॉक आउट स्टेज में नहीं पहुंच पाई है. तीनों ही इवेंट में कप्तानी जोस बटलर के हाथ में थी. लगातार असफलता के निराशा होकर नैतिक जिम्मेदारी के आधार पर बटलर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है.
कप्तानी छोड़ते हुए बटलर ने क्या कहा?
टीम की कप्तानी छोड़ते हुए जोस बटलर ने कहा, 'मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं. ये मेरे लिए और टीम के लिए सही निर्णय है. मैं आशा करता हूं कि जो भी मेरे बाद आएगा वो टीम के साथ करीब रह कर मजबूती से काम करेगा और उसे वहां ले जाएगा जहां होना चाहिए.'
Jos Buttler has announced he will step down as England Men's white ball captain.
— England Cricket (@englandcricket) February 28, 2025
More details 👇
आखिरी मैच में करेंगे कप्तानी
इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के साथ है. इस मैच में जोस बटलर आखिरी बार इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वे चाहेंगे कि बतौर कप्तान उनकी पारी का अंत जीत के साथ हो. हालांकि इस मैच में इंग्लैंड को मिलने वाली जीत सिर्फ उनके आत्मविश्वास के लिए अहम होगी. चैंपियंस ट्रॉफी में उनके सफर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हां साउथ अफ्रीका के लिए जीत अहम है और वे जीत के लिए जोर लगाएंगे.
ये भी पढ़ें-IPL में सिर्फ इन 3 गेंदबाजों ने जीती हैं 2 पर्पल कैप, लिस्ट में शामिल बड़े नाम
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: नॉकआउट में टीम इंडिया के पास होगा एक स्पेशल एडवांटेज, जो ट्रॉफी जिताने में करेगा मदद
यादगार शुरूआत के बाद असफलता का लंबा दौर
जोस बटलर की कप्तानी की शुरुआत शानदार रही थी. उन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप 2022 का चैंपियन बनाया था. लेकिन इसके बाद लगातार 3 आईसीसी इवेंट्स में ये टीम नॉकआउट दौर से पहले ही बाहर हुई है. वनडे विश्व कप 2023, टी 20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड पहले ही दौर से बाहर हो गई. बता दें कि वनडे में जोस बटलर बतौर कप्तान असफल रहे हैं और ईयोन मॉर्गन की लिगेसी को कायम नहीं रख सके हैं. बटलर ने बतौर कप्तान 34 में से 23 वनडे गंवाए हैं.