Champions Trophy: स्टीव स्मिथ से ऐसी उम्मीद नहीं थी, अफगान टीम के 10वें नंबर के बल्लेबाज के लिए लिया ऐसा फैसला

Champions Trophy: ऑस्ट्रलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में एक ऐसा फैसला लिया है जिसकी उम्मीद उनसे किसी क्रिकेट फैंस ने नहीं की थी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Champions Trophy Australia Captain Steve Smith decision to withdraw run out appeal against Afghanistan Noor Ahmad during AFG vs AUS winning hearts watch video

Champions Trophy: स्टीव स्मिथ से ऐसी उम्मीद नहीं थी, अफगान टीम के 10वें नंबर के बल्लेबाज के लिए लिया ऐसा फैसला (Image-X)

Champions Trophy:  अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक बेहद रोमांचक मैच खेला गया. इसमें अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था. अफगानिस्तान की पारी जब समाप्त हो रही थी तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक ऐसा निर्णय लिया जिसकी उम्मीद न उनसे और न ही किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से की जाती है. 

Advertisment

ऐसा कौन सा फैसला लिया स्मिथ ने?

अफगानिस्तान की पारी के 47 वें ओवर में क्रीज पर अजमतुल्लाह उमरजई और नूर अहमद थे.दोनों ने सिंगल लिया. स्ट्राइक पर नूर अहमद थे. वे पहुंच गए थे और उन्हें लगा कि अब ओवर बदलेगा. इसलिए वे क्रीज से बाहर निकले. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोस इंग्लिश ने विकेट में गेंद टच करते हुए रन आउट की अपील कर दी. अंपायर्स जबतक कोई फैसला लेते स्मिथ ने रन आउट की अपील वापस ले ली थी. इस फैसले के लिए स्मिथ की तारीफ हो रही है. दरअसल, ऑस्ट्रलियन क्रिकेट का इतिहास रहा है कि वे फिल्ड पर किसी भी तरह का दया भाव नहीं दिखाते. ऐसे में स्मिथ का ये फैसला हैरान करने वाला तो है लेकिन जेंटलमैन गेम क्रिकेट की सही तरीके से परिभाषित करता है.  

ये भी पढ़ें-  Jos Buttler: जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद लिया फैसला

ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंची

पैट कमिंस के साथ ही कई बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को कमजोर आंका जा रहा था लेकिन स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ये टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ग्रुप स्टेज के 3 मैच में एक जीत और 2 रद्द के साथ उसके 4 अंक हैं. बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ  मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसके पहले ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज की थी. वहीं मैच रद्द होने की वजह से अफगानिस्तान के सेमीफाइनल खेलने की संभावना लगभग खत्म हो गई है. 

ये भी पढ़ें-  Champions trophy: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनामा, सचिन-धोनी-गांगुली के क्लब होगी धमाकेदार एंट्री

ऐसा रहा मैच 

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था और सदिकुल्लाह अटल के 85 और अजमतुल्लाह उमरजई के 67 रन की मदद से 273 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरूआत की थी और 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 109 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश आ गई. लंबे इंतजार के बाद बारिश तो छूटी लेकिन आउट फिल्ड मैच कराए जाने की स्थिति में नहीं था जिसके बाद अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: नॉकआउट में टीम इंडिया के पास होगा एक स्पेशल एडवांटेज, जो ट्रॉफी जिताने में करेगा मदद

ये भी पढ़ें-  Azmatullah Omarzai: चैंपियंस ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से धूम मचा रहे अजमतुल्लाह उमरजई IPL 2025 में किस टीम का हिस्सा हैं?

noor ahmad cricket news in hindi champions trophy AFG vs AUS Steve Smith news in hindi steve-smith
      
Advertisment