MS Dhoni: संजू सैमसन एमएस धोनी के लिए हमेशा 'थोड़ा और' क्यों कहते हैं ?

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग की कोई सीमा नहीं है. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी एक ऐसा ही स्टेटमेंट धोनी के लिए दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Why Sanju Samson always feel Thoda Aur for MS Dhoni related to IPL know details

संजू सैमसन एमएस धोनी के लिए हमेशा 'थोड़ा और' क्यों कहते हैं ? (Image-X)

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग मौजूदा टीम के किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा है. उनके फैंस में सिर्फ आम क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए खेलने वाले क्रिकेटर भी हैं. ये क्रिकेटर चाहते हैं कि धोनी बेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन IPL  खेलते रहें. शायद यही वजह भी है कि धोनी अब तक आईपीएल खेल रहे हैं और आगामी सीजन में भी उनका जलवा दिखेगा. एक कार्यक्रम के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने धोनी के लिए जो कहा है वो कोई फैन ही कह सकता है.

Advertisment

सैमसन ने क्यों कहा 'थोड़ा और'?

संजू सैमसन और एमएस धोनी हाल ही में एक कार्यक्रम में उपस्थित थे. दोनों ही खिलाड़ियों की देश विदेश में तगड़ी फैन बेस है. लेकिन जहां धोनी बैठ जाएं वहां फिर हर कोई उन्हीं का फैन होता है. ऐसा ही एक बयान कार्यक्रम के दौरान सैमसन ने भी दिया. सैमसन ने कहा कि, जब कभी भी लोग कहते हैं कि अब धोनी को आईपीएल से संन्यास ले लेना चाहिए तो मुझे हमेशा लगता है कि धोनी के लिए थोड़ा और. ये बयान संजू का नहीं था बल्कि उनके अंदर छुपे धोनी फैन का था.  

IPL 2025 में खेलते दिखेंगे

एमएस धोनी को अपने फैंस का पूरा ख्याल है. शायद यही वजह है कि एक झटके में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने वाला यह दिग्गज अबतक आईपीएल में बना हुआ है और अपनी फिटनेस और फॉर्म से युवा खिलाड़ियों को मात दे रहा है. 5 बार अपनी कप्तानी में सीएसके को चैंपियन बना चुके धोनी ने पिछले सीजन टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. वे पिछले सीजन की तरह IPL 2025 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज दिखेंगे.

इंजरी से उबर रहे संजू

संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के दौरान इंजर्ड हो गए थे. उनकी उंगली में फ्रैक्चर था जिसका ऑपरेशन हो चुका है. अब संजू इंजरी से रिकवर कर रहे हैं और वे भी IPL 2025 में आरआर की जर्सी में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें-  UPW vs DC WPL 2025: मेग लैनिंग का तूफानी अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्ज को 7 विकेट से हराया

ये भी पढ़ें-  PAK vs NZ: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के दौरान हुआ कुछ ऐसा, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उड़ा दिया PCB का मजाक

ये भी पढ़ें-  PAK vs NZ: बाबर-रिजवान-फखर फ्लॉप, चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच हारी पाकिस्तान, 60 रन से जीती न्यूजीलैंड

ये भी पढ़ें-  PAK vs NZ: पाकिस्तान के लिए बोझ बने शाहीन और हारिस रऊफ, दोनों हाथों से जमकर लुटाए रन, बढ़ी टीम की मुश्किल

MS Dhoni sanju-samson IPL 2025 ipl
      
Advertisment