PAK vs NZ: बाबर-रिजवान-फखर फ्लॉप, चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच हारी पाकिस्तान, 60 रन से जीती न्यूजीलैंड

PAK vs NZ Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में होस्ट पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी साधारण रही.

PAK vs NZ Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में होस्ट पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी साधारण रही.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
PAK vs NZ  New Zealand beat Pakistan by 60 run in Champions Trophy 2025 opener

PAK vs NZ: बाबर-रिजवान-फखर फ्लॉप, चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच हारी पाकिस्तान, 60 रन से जीती न्यूजीलैंड (Image-X)

PAK vs NZ Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान को 60 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है. पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रन का लक्ष्य मिला था. पाकिस्तान 47.2 ओवर में 260 रन  पर सिमट गई और 60 रन के अंतर से मैच गंवा बैठी. 

Advertisment

पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर रहा फेल

321 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए ये जरुरी था कि पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर की तरफ से टॉप क्लास का प्रदर्शन होता लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ और सभी ने निराश किया. सऊद शकील और बाबर आजम के साथ पारी का आगाज करने का पाकिस्तान का फैसला गलत साबित हुआ. पाकिस्तान  न रन गति बढ़ा सकी और न  ही विकेट बचा सकी. पाकिस्तान ने 31. ओवर में 5 विकेट पर सिर्फ 128 रन बनाए थे. ये इस बात का सबूत था कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज किस कदर हावी थे. फखर, रिजवान, शकील, तैयब ताहिर सभी फ्लॉप रहे.

बाबर आजम ने खेली धीमी पारी 

पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे बाबर आजम ने क्रीज पर रुकने और रन बनाने की कोशिश की लेकिन वे इतना धीमा खेल गए कि टीम पर दबाव बढ़ गया. बाबर छठे विकेट के रुप में 90 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का था. वे जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 34 ओवर में महज 153 रन था. पाकिस्तान 47.2 ओवर में 260 तक इसलिए पहुंच पाई क्योंकि सलमान अली आगा ने 28 गेंद में 42 और खुशदील शाह ने 49 गेंद पर 69 रन बना दिए. इसके अलावा रऊफ ने 10 गेंद में 19. नसीम ने 15 गेंद में 13 रन बनाए. फखर ने 41 गेंद पर 24 रन बनाए थे.

यंग और लैथम ने जड़ा था शतक

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड ने विल यंग और टॉम लैथम के शतक और ग्लेन फिलिप्स के अर्धशतक की मदद से 5 विकेट पर  320 रन बनाए थे. विल यंग ने 113 गेंद में 1 छक्का और 12 चौके की मदद से 107, टॉम लैथम ने 104 गेंद में 3 छक्के और 10 चौके की मदद से नाबाद 118 रन की पारी खेली. फिलिप्स ने 39 गेंद पर 4 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 61 रन की तूफानी पारी पारी खेली थी. 

ये भी पढ़ें-  PAK vs NZ: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के दौरान हुआ कुछ ऐसा, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उड़ा दिया PCB का मजाक

Pakistan vs New Zealand cricket news in hindi Champions Trophy 2025 PAK Vs NZ Babar azam
Advertisment