PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. पहला मैच होस्ट पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मैच के दौरान कुछ ऐसा घटित हुआ जिस पर इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने चुटकी ली और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठाया.
माइकल वॉन ने PCB पर उठाए सवाल
पाकिस्तान में 1996 के बाद पहली बार आईसीसी का कोई इवेंट आयोजित हो रहा है. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी तैयारी की है लेकिन जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला गया था न्यूजीलैंड की पारी के दौरान दर्शकों की संख्या काफी कम थी. इस पर माइकल वॉन ने चुटकी ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पीसीबी पर सवाल उठाया.
क्या वे भूल गए हैं?
माइकल वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित होते देखना काफी सुखद है. 1996 के बाद पाकिस्तान में ये पहला आईसीसी इवेंट है. लेकिन क्या वे स्थानिय लोगों को बताना भूल गए हैं कि आईसीसी इवेंट हो रहा है. लोग कहां हैं.' वॉन हैशटैग में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी टैग किया है.
पीसीबी ने की है जोरदार तैयारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंंस ट्रॉफी की जोरदार तैयारी की है. पीसीबी ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम को तोड़कर नया स्वरुप दिया है. इसके अलावा मैच के दौरान और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए भारी इंतजाम किए गए हैं लेकिन इन सबके बावजूद मैच के दौरान फैंस का न होना रोमांच को कम कर रहा है. बिना फैंस के जोश के क्रिकेट का रोमांच सर चढ़कर नहीं बोलता. यही वजह है कि माइकल वॉन ने दर्शकों की गैरमौजूदगी का मुद्दा उठाते हुए पीसीबी को घेरा है. कारण स्टेडियम में फैंस को लाना भी कहीं न कहीं बोर्ड की जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें- PAK vs NZ: पाकिस्तान के लिए बोझ बने शाहीन और हारिस रऊफ, दोनों हाथों से जमकर लुटाए रन, बढ़ी टीम की मुश्किल
ये भी पढ़ें- Rashid Khan: राशिद खान की बादशाहत खत्म, आईसीसी वनडे रैंकिंग में ये गेंदबाज बना नंबर 1
ये भी पढ़ें- ICC ODI Ranking: शुभमन गिल बने नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, बाबर आजम को छोड़ा पीछे
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज, सचिन तेंदुलकर भी शामिल