PAK vs NZ: पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान में अक्सर उसकी तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. टीम के पास हर दौर में ऐसे तेज गेंदबाज रहे हैं जिनकी विश्व क्रिकेट में तूती बोलती रही है. मौजूदा समय में टीम के पास शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ हैं. शाहीन को गेंद में विविधता तो रऊफ को तेजी की वजह से जाना जाता है लेकिन इन दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में भी दोनों ने निराश किया. दोनों के प्रदर्शन ने मेगा इवेंट में टीम की परेशानी बढ़ा दी है.
शाहीन अफरीदी को नहीं मिला विकेट
शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान के मौजूदा दौर का श्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता है लेकिन उनका प्रदर्शन इस मैच में टीम की चिंता बढ़ाने वाला है. शाहीन ने 10 ओवर में 68 रन लुटाए लेकिन उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिला. वे न्यूजीलैड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगा पाने में बिल्कुल कामयाब नहीं रहे.
हारिस ने जमकर लुटाए रन
हारिस रऊफ को उनकी तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन उनकी तेज रफ्तार गेंद अक्सर उनके और टीम के लिए मुसीबत बन जाती है. रऊफ ने इस मैच में भी जमकर रन लुटाए. उन्होंने 10 ओवर में 83 रन दिए. उन्हें 2 विकेट मिले जरुर लेकिन उसमें उनकी गेंदबाजी का कमाल नहीं था. बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाने की कोशिश में विकेट दिए.
न्यूजीलैंड ने खड़ा किया रनों का पहाड़
पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड को बैटिंग का निमंत्रण दिया था. शरुआती झटकों से उबरने के बाद न्यूजीलैंड ने विल यंग और टॉम लैथम के शतक और ग्लेन फिलिप्स के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए. विल यंग ने 113 गेंद में 1 छक्का और 12 चौके की मदद से 107, टॉम लैथम ने 104 गेंद में 3 छक्के और 10 चौके की मदद से नाबाद 118 रन की पारी खेली. फिलिप्स ने 39 गेंद पर 4 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 61 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें- Rashid Khan: राशिद खान की बादशाहत खत्म, आईसीसी वनडे रैंकिंग में ये गेंदबाज बना नंबर 1
ये भी पढ़ें- ICC ODI Ranking: शुभमन गिल बने नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, बाबर आजम को छोड़ा पीछे
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज, सचिन तेंदुलकर भी शामिल