Rashid Khan: राशिद खान की बादशाहत खत्म, आईसीसी वनडे रैंकिंग में ये गेंदबाज बना नंबर 1

Rashid Khan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान की वनडे में नंबर वन गेंदबाज की रैंकिंग चली गई है. उन्हें श्रीलंका के स्पिनर ने पछाड़ दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Maheesh Theekshana becomes number 1 bowler in ICC ODI rankings dethroned Rashid Khan

Rashid Khan: राशिद खान की बादशाहत खत्म, आईसीसी वनडे रैंकिंग में ये गेंदबाज बना नंबर 1 (Image-X)

Rashid Khan: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी द्वारा जारी वनडे गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में राशिद खान अब नंबर वन गेंदबाज नहीं रह गए हैं. उनकी बादशाहत खत्म हो चुकी है. राशिद की जगह एक दूसरा स्पिनर वनडे का नंबर वन गेंदबाज बन गया है. 

Advertisment

ये गेंदबाज बना नंबर वन 

आईसीसी द्वारा जारी वनडे गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में श्रीलंका के स्पिनर महिश थिक्षाणा नए नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. थिक्षाणा 680 रेटिंग के साथ नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं. राशिद खान 669 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर चले गए हैं. बता दें कि राशिद जहां चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहे हैं वहीं थिक्षाणा की टीम श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है.

ऐसा है वनडे करियर 

24 साल के थिक्षाणा ने 2021 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. अबतक 52 वनडे में वे 76 विकेट ले चुके हैं. 25 रन देकर 4  विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है. करियर में कई बार अकेले दम इस गेंदबाज ने श्रीलंका को जीत दिलाई है.  

वनडे के शीर्ष 10 गेंदबाजों की लिस्ट 

  • श्रीलंका के महिश थिक्षाणा पहले स्थान पर हैं.
  • अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे स्थान पर हैं.
  • नामीबिया के बर्नार्ड स्कोलट्ज तीसरे स्थान पर हैं.
  • भारत के कुलदीप यादव चौथे स्थान पर हैं. उन्हें 1 स्थान का फायदा  हुआ है.
  • पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 5 वें स्थान पर हैं. उन्हें 1 स्थान का नुकसान हुआ है.
  • साउथ अफ्रीका के केशव महाराज छठे स्थान पर हैं.
  • न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने 5 स्थान की छलांग लगाते हुए 7 वां स्थान हासिल किया है. 
  • न्यूजीलैंड के ही तेज गेंदबाज मैट हेनरी 2 स्थान के नुकसान के साथ 8 वें स्थान पर हैं. 
  • वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती 1 स्थान के फायदे के साथ नौंवे स्थान पर हैं.
  • भारत के मोहम्मद सिराज 10 वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज, सचिन तेंदुलकर भी शामिल

ये भी पढ़ें-   Most Catches: कौन है भारत का सबसे ज्यादा कैच लेने वाला क्रिकेटर?

ये भी पढ़ें-  ICC ODI Ranking: शुभमन गिल बने नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, बाबर आजम को छोड़ा पीछे

cricket news in hindi Maheesh Theekshana icc odi rankings rashid khan ICC ODI Rankings updates
      
Advertisment