/newsnation/media/media_files/2025/02/19/osZg4IX3E5h1q9QXVvYK.jpg)
most catches by indian cricketer and who took most catches in world cricket Photograph: (Social media)
Cricket Record: जब भी दुनिया के बेस्ट फील्डर की बात होती है, तो अमूमन क्रिकेट फैंस के जहन में जोंटी रोड्स का ही नाम आता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि भारत का बेस्ट फील्डर कौन रहा है? हम आंकड़ों के जरिए उसके बारे में जान सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लिए.
किसके नाम है भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड?
भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज राहुल द्रविड़ के नाम पर है. उन्होंने 504 मैचों की 565 पारियों में 333 कैच ले चुके हैं. उन्होंने एक मैच में मैक्सिमम 4 कैच लिए हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का आता है, जो मौजूदा समय के सबसे अच्छे फील्डर्स में से एक हैं.
कोहली ने अब तक अपने करियर में 545 मैचों की 654 की पारियों में 329 कैच लिए हैं. उन्होंने एक मैच में मैक्सिमम 3 कैच लिए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी भी भारतीय ने 300+ कैच नहीं लिए हैं.
टॉप-5 में शामिल हैं रोहित शर्मा
राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम आता है, जिन्होंने 433 मैचों की 509 पारियों में 261 कैच लिए. सचिन तेंदुलकर ने 664 मुकाबलों में 256 कैच लिए. वहीं, 5वें नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने 229 कैच लपके हैं. रवींद्र सहवाग 182, वीवीएस लक्ष्मण 174, सौरव गांगुली 170, सुरेश रैना 167 और अजिंक्य रहाणे 166 कैच ले चुके हैं.
महेला जयवर्धने हैं वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर-1
वर्ल्ड क्रिकेट में अगर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर की बात करें, तो वो है पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने. इस खिलाड़ी ने अपने करियर में 652 मुकाबले खेले, जिसकी 768 पारियों में 440 कैच लिए. ऑल ओवर लिस्ट में राहुल द्रविड़ का नाम 5वें नंबर पर आता है, जो भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK से RCB तक, आईपीएल 2025 में किस टीम के कप्तान की सैलरी है सबसे ज्यादा और सबसे कम
ये भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad Net Worth: कितनी है CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की नेट वर्थ, जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ