/newsnation/media/media_files/2025/04/12/7wfWXzvj3vjWFvSMrfhM.jpg)
Mitchell Marsh: गुजरात टाइटंस के खिलाफ नहीं खेल रहे एलएसजी के खतरनाक ओपनर मिशेल मार्श, सामने आई बड़ी वजह
Mitchell Marsh: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 26 वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. मैच एलएसजी के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ को बड़ा झटका लगा है. टीम के खतरनाक ओपनर मिशेल मार्श मैच का हिस्सा नहीं हैं.
इस वजह से मैच का हिस्सा नहीं मार्श
मिशेल मार्श के गुजरात टाइटंस के खिलाफ होम मैच नहीं खेलने का कारण बेहद निजी और अहम है. टॉस के समय एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि मार्श की बेटी की तबियत ठीक नहीं है. उसकी देखभाल के लिए उन्होंने मैच से बाहर रहने का फैसला किया है. एलएसजी ने मार्श की जगह हिम्मत सिंह को प्लेइंग XI में शामिल किया है.
MITCHELL MARSH IS NOT PLAYING TODAY...!!!! [His daughter is unwell] pic.twitter.com/H3l6aHsP3H
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
टीम के लिए बड़ा झटका
एलएसजी के लिए मिशेल मार्श का प्लेइंग XI में न होना एक बड़ा झटका है. लखनऊ की टीम में निकोलस पूरन के अलावा मार्श ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से रन निकले हैं. ओपनिंग करते हुए उन्होंने हर मैच में लखनऊ को तेज शुरुआत दी है. ऑस्ट्रेलिया का ये विस्फोटक बल्लेबाज 5 मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 265 रन बना चुका है. उनका सर्वाधिक स्कोर 81 है.
लखनऊ के लिए चुनौती
एलएसजी गुजरात के खिलाफ मैच से पहले 5 मैचों में 3 जीत के साथ छठे स्थान पर है. लेकिन टीम की बल्लेबाजी उसके लिए सबसे बड़ा सिरदर्द रही है. पूरन और मार्श के अलावा एडन मार्कराम ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से रन निकले हैं. इसके अलावा सारे बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं जिनमें ऋषभ पंत का नाम टॉप पर है. देखना होगा बिना मार्श के एलएसजी बतौर बल्लेबाजी यूनिट गुजरात के खिलाफ कैसा प्रदर्शन कर रही है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: सीएसके के लिए बोझ बन चुके हैं रविंद्र जडेजा? आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम
ये भी पढ़ें: SRH vs PBKS: सनराइजर्स के इन 3 घायल शेरों से पंजाब को रहेगा खतरा, प्रीति जिंटा की टीम के खिलाफ करेंगे कड़ा प्रहार
ये भी पढ़ें: PSL 2025: पाकिस्तान के लिए बार-बार हो रहे थे फ्लॉप, पीएसएल में आते ही चमके शादाब खान, 3 विकेट लेकर जिताया मैच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हमें चुनौती स्वीकार करनी होगी', हार के बावजूद नहीं टूटा धोनी का हौसला, आने वाले मैचों का बताया गेम प्लान