IPL 2025: 'हमें चुनौती स्वीकार करनी होगी', हार के बावजूद नहीं टूटा धोनी का हौसला, आने वाले मैचों का बताया गेम प्लान

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को बीते दिन केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बावजूद एमएस धोनी का हौसला नहीं टूटा है. उन्होंने मैच के बाद शानदार बयान दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
ms dhoni reveals the game plan for the upcoming matches in ipl 2025

IPL 2025: 'हमें चुनौती स्वीकार करनी होगी', हार के बावजूद नहीं टूटा धोनी का हौसला, आने वाले मैचों का बताया गेम प्लान Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. चेन्नई को अपने घर में 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली. इस मैच में टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. 20 ओवर में पूरी टीम महज 103 रन ही बना सकी. पोस्ट मैच शो में कप्तान एमएस धोनी ने इसपर निराशा जाहिर की. साथ ही उन्होंने आने वाले मुकाबलों के लिए अपना गेम प्लान भी साझा किया. 

Advertisment

सीएसके की करारी हार

चेपॉक के मैदान पर शुक्रवार 11 अप्रैल को सीएसके और केकेआर की टक्कर हुई. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. पहले खेलने आई चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने दो विकेट महज 16 के स्कोर पर गंवा दिए. विकेटों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा. आखिरी में यह टीम निर्धारित ओवरों में 103 के स्कोर पर सिमट गई. शिवम दुबे ने सबसे अधिक 29 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया.

कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन ने तीन विकेट हासिल किए. इसके जवाब में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम ने 9.5 ओवर रहते ही 2 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. 

एमएस धोनी का बयान

'पिछले कुछ मैच हमारे पक्ष में नहीं गए हैं. चुनौती हर मैच में रहेगी. हमें चुनौती स्वीकार करनी होगी. आज मुझे लगा कि हमने बहुत कम रन बनाए. ऐसा अब तक इस टूर्नामेंट में कई बार देखने को मिला है. हमारे पास अच्छे ओपनर्स हैं. उन्हें स्कोरबोर्ड देखकर हताश होने के बजाय बस अपना नेचुरल गेम खेलना चाहिए. हमें बस अच्छी साझेदारियों की जरूरत है. मिडिल ओवर्स में अलग तरह से खेलना होगा.'

अंक तालिका का हाल

सीएसके के अब 6 मैचों में एक जीत और पांच हार समेत कुल 2 अंक हैं. प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो यह टीम फिलहाल नौवें पायदान पर मौजूद है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम अगले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी. 14 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में इसका आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, इकाना स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: CSK पर जीत के बाद KKR की टॉप 4 में एंट्री, पंजाब बाहर, जानें ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास?

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बन गए हैं सुनील नरेन, इस मामले में छोड़ दिया आंद्रे रसेल को भी पीछे

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार 5 मैच हारने के बाद भी क्या प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK, समझें क्या है समीकरण

IPL 2025 ipl MS Dhoni dhoni CSK vs KKR csk
      
Advertisment