IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, इकाना स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 26वां मैच होने वाला है. आइए जानते हैं कि मैच के दौरान इकाना स्टेडियम की पिच कैसी रहेगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ekana stadium pitch report lsg vs gt pitch behavior for-26th-match-in-ipl-2025

ekana stadium pitch report lsg vs gt pitch behavior for-26th-match-in-ipl-2025 Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच इकाना स्टेडियम में होगा. जहां, एक तरफ 8 अंकों के साथ गुजरात की टीम अंक तालिका में नंबर-1 पर बनी हुई है, तो वहीं लखनऊ 6 अंकों के साथ 5वें स्थान पर काबिज हैं. ऐसे में इस मैच के रोमांचक होने की काफी उम्मीद है. तो आइए जान लेते हैं कि शनिवार दोपहर खेले जाने वाले मैच के दौरान पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

Advertisment

कैसी होगी इकाना स्टेडियम की पिच?

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से की गई है. जहां, स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. आईपीएल 2025 में इस मैदान पर 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें 1 पारी में टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया है. पिच की बात करें, तो यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, लेकिन समय निकलने के साथ-साथ स्पिनर्स हावी होने लगते हैं.

इकाना स्टेडियम के आंकड़े?

इकाना स्टेडियम में अब तक 16 IPL मैच खेले जा चुके हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 और चेज करने वाली टीमों ने भी 7 मैच जीते हैं. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा.

LSG vs GT के बीच होगी कांटे की टक्कर

लखनऊ और गुजरात के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला जाने वाला है. एक ओर शुभमन गिल की टेबल टॉपर टीम GT होगी, तो वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG होगी, जिसने अब तक खेले गए 5 में से 3 मैच जीते हैं और प्वॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है. गुजरात और लखनऊ के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें 4 मैच गुजरात ने जीते हैं, तो वहीं 1 मैच लखनऊ ने अपने नाम किया है.कहीं ना कहीं हेड टू हेड रिकॉर्ड GT का साथ देता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेपॉक स्टेडियम में इतिहास रचेंगे MS Dhoni, ऐसा करने वाले बनेंगे आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान

ये भी पढ़ें: CSK vs KKR: केकेआर के खिलाफ MS Dhoni के आंकड़े हैं जबरदस्त, स्ट्राइक रेट और औसत दोनों रहते हैं हाई

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले केक लगाकर बनाया भूत, फिर साथ में खिंचाई सेल्फी, DC ने ऐसे किया जेक फ्रेजर मैकगर्क का बर्थडे सेलिब्रेट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'खराब बल्लेबाजी की' विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों पर फूटा रजत का गुस्सा, मैच के बाद दिया ये बयान

आईपीएल 2025 आईपीएल ipl updates in hindi ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025 ipl IPL 2025
      
Advertisment