IPL 2025: रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी इस सीजन पांच में से 2 मुकाबले हार चुकी है. आईपीएल 2025 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6 विकेटों से पराजित कर दिया. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बैटिंग बेहद साधारण रही. अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद वह 163 रन ही बना सकी. पोस्ट मैच शो में कप्तान ने अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की.
आरसीबी की खराब बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बैटिंग के दौरान आरसीबी की शुरुआत धमाकेदार रही. फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने मिलकर पहले विकेट के लिए महज 3.4 ओवर में 61 रन जोड़े. हालांकि सॉल्ट 37 के स्कोर पर रन आउट हो गए.
इसके बाद कोहली समेत टीम के अन्य बैटर रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. वहीं बेंगलुरु की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. चिन्नास्वामी जैसे छोटे मैदान पर वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही.
मैच के बाद कप्तान का बयान
'मुझे लगता है कि हमने जैसे विकेट को देखा था, वो काफी अलग था. हमें लगा कि ये बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है. लेकिन हमने बहुत खराब बल्लेबाजी की. सबको अच्छी शुरुआत मिली थी, मगर वो आउट होते चले गए. 80 रनों पर एक विकेट से 91 रनों पर 4 विकेट हो जाना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है.'
अगला मैच इस टीम से होगा
दिल्ली के खिलाफ हार के साथ आरसीबी के पांच मैचों में तीन जीत व दो हार समेत कुल 6 अंक हो गए हैं. फिलहाल ये टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है. अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाला है.
दोनों धुरंधर टीमें 13 अप्रैल को एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेंगी. यह मैच राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. राजस्थान इस समय सातवें नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: धोनी फिर बने सीएसके के कप्तान, केकेआर के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: फिल सॉल्ट के रन आउट के लिए विराट जिम्मेदार? सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं किंग कोहली के लिए ऐसी बात
ये भी पढ़ें: RCB vs DC: ब्लॉकबस्टर रहा आरसीबी बनाम दिल्ली मुकाबला, दोनों टीमों ने मिलकर 41 चौके-छक्के जड़े
ये भी पढ़ें: KL Rahul: 'मुझसे बेहतर और कोई नहीं जानता', RCB पर DC को जीत दिलाने के बाद केएल राहुल ने और क्या कहा?