RCB vs DC: ब्लॉकबस्टर रहा आरसीबी बनाम दिल्ली मुकाबला, दोनों टीमों ने मिलकर 41 चौके-छक्के जड़े

RCB vs DC: बीते 10 अप्रैल को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से जमकर चौके-छक्के लगे.

author-image
Raj Kiran
New Update
RCB vs DC match was an absolute blockbuster as both teams hit 41 boundaries collectively

RCB vs DC: ब्लॉकबस्टर रहा आरसीबी बनाम दिल्ली मुकाबला, दोनों टीमों ने मिलकर 41 चौके-छक्के जड़े Photograph: (X)

RCB vs DC: आईपीएल 2025 में पहली बार आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत हुई. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की. केएल राहुल ने इस मैच में शानदार पारी खेली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ये अपने घर में इस साल की दूसरी हार है. ये मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. इस मैच में कुल 41 बाउंड्री आईं. 

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मैच

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 163 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनकी  ओर से फिल सॉल्ट ने 17 गेंदों पर ताबड़तोड़ 37 रन ठोके. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 13 गेंदें रहते 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही. उनकी ओर से विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने सबसे अधिक 93 रनों की जबरदस्त इनिंग खेली. 

दोनों ने लगाई 41 बाउंड्री

आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर रहा. दोनों टीमों की ओर से जमकर चौके-छक्के बरसे. होम टीम बेंगलुरु ने अपनी पारी के दौरान कुल 19 बाउंड्री लगाई. जिसमें 9 चौके व 10 छक्के शामिल रहे. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 15 चौके व 7 छक्कों सहित कुल 22 बाउंड्री आई. केएल राहुल ने अकेले ही 13 दफा गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा. 

केएल बने प्लेयर ऑफ द मैच

केएल राहुल का प्रदर्शन इस मैच में बेहद लाजवाब रहा. दाएं हाथ के बैटर ने 53 बॉल का सामना करते हुए 93 रन जड़े. उनकी पारी में 7 चौके व 6 छक्के शामिल रहे. साथ ही केएल ने 175.47 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में केएल की ये दूसरी फिफ्टी है. इससे पहले उन्होंने सीएसके के खिलाफ 77 रन बनाए थे.

 

ये भी पढ़ें: KL Rahul: 'मुझसे बेहतर और कोई नहीं जानता', RCB पर DC को जीत दिलाने के बाद केएल राहुल ने और क्या कहा?

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Point Table: RCB vs DC मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल?

ये भी पढ़ें: KL Rahul: केएल राहुल बने दिल्ली कैपिटल्स की रन मशीन, लगातार दूसरा विस्फोटक अर्धशतक लगा DC को दिलायी यादगार जीत

ये भी पढ़ें: RCB vs DC: केएल राहुल की दमदार पारी के दम पर दिल्ली ने बेंगलुरु को उसी के घर में रौंदा, 6 विकेट से दिया शिकस्त

rcb-vs-dc RCB vs DC Highlight RCB vs DC Live kl-rahul Virat Kohli
      
Advertisment