KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इस बात की चर्चा खूब थी कि केएल राहुल किस टीम का हिस्सा होंगे. वजह उनकी पुरानी टीम एलएसजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. चर्चा ये भी थी कि वे आरसीबी में जा सकते हैं और कप्तान बन सकते हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को खरीदा. डीसी का ये फैसला टीम के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो रहा है. राहुल टीम के लिए रन मशीन बन गए हैं और सफलता में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.
आरसीबी के खिलाफ विस्फोटक पारी
10 अप्रैल को डीसी का मैच आरसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. ये राहुल का भी होम ग्राउंड है. राहुल ने अपने होम ग्राउंड में एक यादगार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. 164 के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसी ने 30 पर 3 और 58 पर 4 विकेट गंवा दिए थे और यहां टीम के लिए जीत मुश्किल लग रही थी. लेकिन राहुल ने 53 गेंद में 6 छक्के और 7 चौके लगाते हुए नाबाद 93 रन बनाए और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने स्टब्स के साथ नाबाद 111 रन की साझेदारी भी की.
लगातार दूसरा अर्धशतक
केएल राहुल का ये लगातार दूसरा अर्धशतक था. सीएसके खिलाफ खेले गए मैच में भी राहुल ने ओपनिंग की थी और 51 गेंद पर 77 रन की पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस तरह राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए रन मशीन और सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं और टीम की सफलता में बैट से सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं.
टीम के टॉप स्कोरर
राहुल एलएसजी के खिलाफ खेला गया सीजन का पहला मैच नहीं खेले थे लेकिन बाद के 3 मैचों की 3 पारियों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 185 रन बना चुके हैं. टॉप स्कोर नाबाद 93 है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में MI के लिए खेल रहे खिलाड़ी पर लगा 1 साल का बैन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB को मिल गया है बेहतरीन फिनिशर, हर मैच के आखिरी ओवरों में लगा रहा रनों का अंबार
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद अहम बन गए हैं विपराज निगम, बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी दिखाया दम
ये भी पढ़ें- IPL 2025: हैरी ब्रूक ने आईपीएल से नाम वापस लेने की बताई वजह, इंग्लैंड टीम को लेकर दिया ये बयान