IPL 2025 में MI के लिए खेल रहे खिलाड़ी पर लगा 1 साल का बैन

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा एक खिलाड़ी पर एक साल का बैन लगाया गया है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा एक खिलाड़ी पर एक साल का बैन लगाया गया है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Corbin Bosch playing for mumbai indians in IPL 2025 banned by PCB from PSL for one year

IPL 2025 में MI के लिए खेल रहे खिलाड़ी पर लगा 1 साल का बैन

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का हिस्सा एक खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है. उस पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस खिलाड़ी पर एक टीम के साथ वादा खिलाफी करने के कारण प्रतिबंध लगाया गया है. आईए जानते हैं कि वो कौन सा खिलाड़ी है और पूरा मामला क्या है. 

Advertisment

इस खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा ऑलराउंडर कार्बिन बोश पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीसीएल में भाग लेने से एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. दरअसल, कार्बिन बोश पीएसएल 2025 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने एमआई का ऑफर मिलने के बाद पेशावर जाल्मी से नाता तोड़ दिया. इस वजह से पीसीबी ने उन पर एक्शन लिया है और एक साल का बैन लगा दिया है.

अपने फैसले पर जताई निराशा

कार्बिन बोश ने आईपीएल के लिए पीएसएल छोड़ने पर निराशा जताई है और पाकिस्तान क्रिकेट फैंस से माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा है, 'मुझे पाकिस्तान सुपर लीग से हटने के अपने फैसले पर गहरा अफसोस है और मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के प्रशंसकों और व्यापक क्रिकेट समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं.' 

इस खिलाड़ी की ली थी जगह

कार्बिन बोश मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन एमआई के लिजार्ड विलियम्स के इंजर्ड होने के बाद उन्हें मौका मिला. मुंबई इंडियंस की आईपीएल के अलावा दुनिया की दूसरी टी 20 लीग में भी टीमें हैं जहां बोश को भविष्य में अवसर मिल सकता है. इसी वजह से उन्होंने पीएसएल को ठुकराकर आईपीएल में खेलने को तरजीह दी थी. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB को मिल गया है बेहतरीन फिनिशर, हर मैच के आखिरी ओवरों में लगा रहा रनों का अंबार

ये भी पढ़ें IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद अहम बन गए हैं विपराज निगम, बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी दिखाया दम

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: हैरी ब्रूक ने आईपीएल से नाम वापस लेने की बताई वजह, इंग्लैंड टीम को लेकर दिया ये बयान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'मुझे तुम पर गर्व है' प्रियांश आर्या की फैन हुईं प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

IPL 2025 mumbai-indians PCB psl Corbin Bosch
      
Advertisment