/newsnation/media/media_files/2025/04/10/1CSf2xX9nano9TBbjkQn.jpg)
IPL 2025: RCB को मिल गया है बेहतरीन फिनिशर, हर मैच के आखिरी ओवरों में लगा रहा रनों का अंबार (ANI)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी शानदार प्रदर्शन कर रही है. सीजन के शुरुआती 4 मैचों में आरसीबी ने 3 में जीत हासिल की है. टीम ने जिस अंदाज में सीजन की शुरुआत की है उससे उसके फैंस रोमांचित हैं और ये उम्मीद कर रहे हैं कि शायद इस बार वो अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने में सफल होगी. टीम के लिए विराट कोहली और फिल साल्ट ने ओपनर और रजत पाटीदार ने मीडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन फिनिशर की भूमिका में एक खिलाड़ी ने टीम को मजबूती दी है.
टीम को मिला बेहतरीन फिनिशर
किसी भी टीम के लिए जितना अहम ओपनर और मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज होता है उतना ही अहम फिनिशर होता है. या यूं कहे कि फिनिशर की भूमिका काफी अहम होती है. आरसीबी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन इसलिए भी कर पा रही है क्योंकि उसे टीम डेविड के रुप में एक बेहतरीन फिनिशर मिल गया है जो हर मैच में रनों का अंबार लगा रहा है.
4 पारियों में विस्फोटक बल्लेबाजी
टिम डेविड आरसीबी के लिए सातवें या आठवें नंबर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. उस समय पारी में अधिकतम 3 से 4 ओवर बचा होता है. लेकिन ये बल्लेबाज टीम को एक सुरक्षित स्कोर तक पहुंचा देता है. सीएसके के खिलाफ 8 गेंद में नाबाद 22, गुजरात के खिलाफ 18 गेंद में 32, एमआई के खिलाफ 1 गेंद में नाबाद 1 और फिर डीसी के खिलाफ 20 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए. इन पारियों ने डेविड को आरसीबी के लिए बेहद अहम बना दिया है.
TIM DAVID IN IPL 2025:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2025
- 22*(8) vs CSK.
- 32(18) vs GT.
- 1*(1) vs MI.
- 37*(20) vs DC. pic.twitter.com/PvUWoo09d5
करियर पर नजर
डेविड को एक विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में जाना जाता है. आरसीबी का हिस्सा बनने से पहले वे एमआई का हिस्सा थे. डेविड 2021 से अबतक 43 मैचों में 751 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद अहम बन गए हैं विपराज निगम, बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी दिखाया दम
ये भी पढ़ें- IPL 2025: हैरी ब्रूक ने आईपीएल से नाम वापस लेने की बताई वजह, इंग्लैंड टीम को लेकर दिया ये बयान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'मुझे तुम पर गर्व है' प्रियांश आर्या की फैन हुईं प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ
ये भी पढ़ें- IPL 2025: एमएस धोनी बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, आईपीएल 2025 से बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़