/newsnation/media/media_files/2025/04/10/gSNMnHul9Wj6ZkPSsZ5e.jpg)
MS Dhoni news Photograph: (Social Media)
IPL 2025: एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक बार फिर चेन्नई सुपर किग्स की कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. दरअसल ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह इस सीजन के बचे CSK के बाकी मैचों में एमएस धोनी कप्तानी करेंगे. CSK को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले धोनी करीब करीब डेढ़ सीजन के बाद फिर से CSK के कप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं. इसी के साथ धोनी के टूर्नामेंट के बीच से ही रिटायर होने की अटकलों और अफवाहों पर भी अब विराम लग गया है.
MS Dhoni फिर बने CSK के कप्तान
IPL 2025 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. CSK ने 5 मैचों में से 4 में हार का सामना किया है और सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. अब 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स अपने छठें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. उससे ठीक एक दिन पहले ये अहम जानकारी सामने आई है कि अब आईपीएल 2025 के बचे बाकी मैचों में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे.
ऋतुराज गायकवाड़ हैं चोटिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कोहनी में चोट है, जिसकी वजह से वो IPL 2025 से बाहर हो गए हैं. गायकवाड़ को CSK के तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोहनी में चोट लग गई थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने अगले 2 मैच खेले थे, लेकिन रन नहीं बना पाए थे. अब उनकी कोहनी में फ्रेक्चर पाया गया है, जिसके चलते वो आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. बता दें कि धोनी ने IPL 2024 शुरू होने से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी थी. IPL 2023 में धोनी की कप्तानी में ही CSK ने 5वां खिताब जीता था.
CAPTAIN MAHENDRA SINGH DHONI 🦁7️⃣#WhistlePodu#Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/H3Wqm6AdGt
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 10, 2025
- 635 runs in IPL 2021.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2025
- 590 runs in IPL 2023.
- 583 runs in IPL 2024.
A BIG LOSS FOR CSK - Team will miss Ruturaj Gaikwad. pic.twitter.com/M0Cs4U1rgN
यह भी पढ़ें: बेइज्जती का एक भी मौका नहीं छोड़ते मोहम्मद रिजवान, इस बार क्रिकेट नहीं इस वजह से उड़ रहा मजाक
यह भी पढ़ें: RCB vs DC: 'वो कहीं से भी मैच जिता सकते हैं', केएल ने विराट की तारीफों के बांधे पुल, दिग्गज को लेकर दिया ये बयान