/newsnation/media/media_files/2025/04/10/mDHW0URPjCaVkykrlTpt.jpg)
बेइज्जती का एक भी मौका नहीं छोड़ते मोहम्मद रिजवान, इस बार क्रिकेट नहीं इस वजह से उड़ रहा मजाक
Mohammad Rizwan: इंडियन प्रीमियर लीग की तरह पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल खेली जाती है. पीएसएल के 10वें एडिशन यानी पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल से हो रही है. इस लीग में 6 टीमें खेलती हैं. सीजन की शुरुआत से पहले कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फोटो शूट किया गया. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से रिजवान का मजाक उड़ रहा है.
रिजवान का उड़ा मजाक
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की फोटो शूट के दौरान जहां बाकी 5 टीमों के कप्तान अपनी टीम की जर्सी पहनकर पहुंचे थे वहीं मोहम्मद रिजवान बेहद कैजुअल ड्रेस में थे. रिजवान के इस रवैये को बेहद अनप्रोफेशनल माना जा रहा है और उनके कपड़ों की वजह से उनका मजाक भी उड़ रहा है. रिजवान पीएसएल में लंबे समय से मुल्तान सुल्तान के कप्तान हैं साथ ही वे पाकिस्तान के भी कप्तान हैं. ऐसे में जर्सी का उन्हें विशेष ख्याल रखना चाहिए था.
बयानों के लिए बनता है मजाक
ये पहला मौका नहीं है जब रिजवान का सोशल मीडिया पर मजाक बन रहा है. रिजवान अक्सर ऐसे बयान देते रहते हैं जिसकी वजह से पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ही उनका मजाक बनाते हैं. उनका विन और लर्न वाला बयान काफी ट्रेंड में रहता है और इसकी वजह से वे काफी ट्रोल होते हैं. अब उन्हें ड्रेस के लिए भी ट्रोल होना पड़ रहा है.
कप्तानी छोड़ने की दी धमकी
रिजवान को टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी और टीम से भी बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा वनडे टीम में खिलाड़ियों का चयन भी रिजवान को भरोसे में लिए बिना हो रहा है. रिजवान को चीजें पसंद नहीं आ रही हैं. रिजवान ने कहा है कि वे इन मुद्दों पर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से बात करेंगे. मांग न माने जाने पर उन्होंने कप्तानी छोड़ने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें- कप्तानी छोड़ दूंगा, मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को क्यों दी धमकी?
ये भी पढ़ें-IPL 2025: हैरी ब्रूक ने आईपीएल से नाम वापस लेने की बताई वजह, इंग्लैंड टीम को लेकर दिया ये बयान
ये भी पढ़ें-IPL 2025: 'मैं हमेशा थाला का फैन रहूंगा' अंबाती रायडू का आलोचकों को करारा जवाब, धोनी को लेकर कही ये बात