कप्तानी छोड़ दूंगा, मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को क्यों दी धमकी?

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में रहती है. कप्तान रिजवान ने फिर से ऐसा बयान दिया है जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चर्चा में आ गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mohammad Rizwan

कप्तानी छोड़ दूंगा, मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को क्यों दी धमकी? (ANI)

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट लंबे समय से नकारात्मक वजहों से चर्चा में है. वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर से कुछ ऐसा बयान दिया है जिसने पाकिस्तान क्रिकेट और बोर्ड (Pakistan Cricket board) को सुर्खियों में ला दिया है. रिजवान ने पीसीबी को वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने की धमकी भी दे दी है. पाकिस्तान सुपर लीग शुरु होने से पहले रिजवान के इस बयान ने पड़ोसी देश के क्रिकेट में भूचाल ला दिया है. 

Advertisment

इस वजह से दिया बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में टी 20 और वनडे की सीरीज खेली गई थी. टी 20 सीरीज के ठीक पहले रिजवान को इस फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया था साथ ही टीम से भी बाहर कर दिया गया था.  इसके अलावा वनडे टीम में खिलाड़ियों का चयन भी रिजवान को भरोसे में लिए बिना हो रहा है. ये चीजें रिजवान को अच्छी नहीं लग रही. इन मुद्दों पर विकेटकीपर बल्लेबाज ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से बात करने की और उन्हें बतौर कप्तान ज्यादा अधिकार मांगने की बात कही है. उन्होंने ये भी कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वे कप्तानी छोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं.

टीम का प्रदर्शन रहा बेहद खराब

सलमान अली आगा की कप्तानी में न्यूजीलैंड को 5 टी 20 मैचों की सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद पाकिस्तान ने रिजवान की कप्तानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली और 3-0 से गंवाया. इसके पहले अपनी मेजबानी के बाद भी पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था. इन वजहों से रिजवान की बतौर कप्तान काफी आलोचना भी हुई है.  

पीएसएल की तैयारी में पाकिस्तानी क्रिकेटर

पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल की शुरुआत 11 अप्रैल से हो रही है. पाकिस्तान के तमाम क्रिकेटर अब इस मेगा इवेंट में खेलने को लेकर रोमांचित हैं. न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारने के बाद रिजवान ने कहा भी था कि हम पीएसएल में अच्छे खेल से देश के क्रिकेट फैंस को रोमांचित करेंगे.   

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB vs DC के मैच में दोगुना होगा रोमांच जब आमने-सामने होंगे 2 ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज, बैटर्स की बढ़ेगी मुश्किलें

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'मैं हमेशा थाला का फैन रहूंगा' अंबाती रायडू का आलोचकों को करारा जवाब, धोनी को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़ें-  Olympics 2028: ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की होने जा रही है वापसी, 6 टीमों के बीच जंग, पाकिस्तान होगी बाहर?

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: गुजरात टाइटंस की चिंता हुई दूर, फॉर्म में लौटा ये धाकड़ खिलाड़ी, GT vs RR मैच में टीम को दिलाई जीत

Mohammad Rizwan Pakistan Cricket Board
      
Advertisment