/newsnation/media/media_files/2025/04/09/4ngB1lgriZJKBnv3HzaR.jpg)
IPL 2025: गुजरात टाइटंस की चिंता हुई दूर, फॉर्म में लौटा ये धाकड़ खिलाड़ी, GT vs RR मैच में टीम को दिलाई जीत
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. जीटी का शानदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और आरआर पर उसने 58 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है. जीटी की 5 वें मैच में ये चौथी जीत थी. मैच में जीत के साथ गुजरात की एक बड़ी चिंता भी दूर हो गई. टीम का एक बड़ा खिलाड़ी फॉर्म में वापस लौट आया है.
फॉर्म में लौटा धाकड़ खिलाड़ी
गुजरात का सीजन में अबतक शानदार प्रदर्शन रहा है लेकिन उसकी चिंता राशिद खान को लेकर थी. राशिद महंगे भी साबित हो रहे थे और उन्हें विकेट लेने में भी सफलता नहीं मिल रही थी. लेकिन आरआर के खिलाफ मैच में राशिद खान को कुछ रन पड़े लेकिन उन्हें 2 विकेट मिले. इन विकेटों ने गुजरात की जीत आसान कर दी. राशिद ने 4 ओवर में 37 रन देकर ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे का विकेट लिया. राशिद इस मैच से पहले के 4 मैचों में सिर्फ 1 विकेट ले सके थे.
जीटी ने बनाए थे 217 रन
जीटी ने साई सुदर्शन की 82 रन की पारी के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए थे. इसके अलावा जोश बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 और राहुल तेवतिया ने 24 रन बनाए थे. तुषार देशपांडे और एम थिक्षाणा को 2-2 विकेट मिले. संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट लिए.
58 रन से हारी आरआर
218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर 19.2 ओवर में 159 पर सिमट गई. शिमरोन हिटमायर ने 52 और संजू सैमसन ने 41 रन बनाए. प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, राशिद खान-साई किशोर ने 2-2, सिराज-अरशद और कुलवंत को 1-1 विकेट मिला.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 3 वनडे और 1 टी 20 खेल टीम इंडिया से ड्रॉप बल्लेबाज आईपीएल में कर रहा कमाल, गेंदबाजों के लिए बना मुसीबत
ये भी पढ़ें-IPL 2025: राशिद खान का नो लूक शॉट नहीं आया काम, यशस्वी जायसवाल के शानदार कैच ने कर दिया काम तमाम
ये भी पढ़ें-IPL 2025: 'बेस्ट हमेशा बाउंस बैक करता है', GT vs RR मैच में जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी का मुरीद हुआ दिग्गज गेंदबाज
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स नहीं है प्रियांश आर्य की फेवरेट टीम, इस टीम की तरफ से खेलना चाहते थे