/newsnation/media/media_files/2025/04/09/YLVxT5wBWju3Rre1Oi8J.jpg)
IPL 2025: पंजाब किंग्स नहीं है प्रियांश आर्य की फेवरेट टीम, इस टीम की तरफ से खेलना चाहते थे (ANI)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अगर किसी युवा भारतीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया है उसमें प्रियांश आर्य का नाम सबसे उपर है. प्रियांश ने सीएसके के खिलाफ 39 गेंद पर शतक लगाया था. वे आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले अनैकप्ड खिलाड़ी बने. अपने प्रदर्शन के आधार पर प्रियांश पंजाब के सबसे अहम खिलाड़ी बन गए हैं लेकिन एक समय था जब वे पंजाब किंग्स की तरफ से नहीं खेलना चाहते थे. उनकी फेवरेट टीम कोई और थी.
प्रियांश आर्य की फेवरेट टीम
प्रियांश आर्य का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में पत्रकार आर्य से उनकी फेवरेट टीम के बारे में पूछा है. प्रियांश ने जवाब में पंजाब किंग्स नहीं बल्कि आरसीबी का नाम लिया है. वे ये कहते हैं कि 'आरसीबी ने अबतक ट्रॉफी नहीं उठाई है, क्या पता मैं उनकी मदद कर पाऊं'.
पंजाब किंग्स ने बड़ी रकम देकर खरीदा
प्रियांश ने बेशक आरसीबी को अपना फेवरेट टीम बताया लेकिन मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 3 करोड़ 80 लाख में खरीदा था. इस बड़ी कीमत में उनका दिल्ली प्रीमियर लीग में किया गया प्रदर्शन था जिसमें उन्होंने शतक लगाए थे साथ ही एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए थे.
सरनदीप सिंह ने की प्रशंसा
सीएसके के खिलाफ शतक लगाने के बाद प्रियांश रातों रात स्टार बन गए हैं और सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बड़े बड़े क्रिकेटर्स ने भी उनकी तारीफ की है. पूर्व भारतीय स्पिनर सरनदीप सिंह ने उन्हें मौजूदा समय का सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर बताया है और ये भी कहा है कि अगर वे अपनी क्षमता के साथ खेल सके तो इस सीजन के टॉप स्कोरर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोहित शर्मा और विराट कोहली में कौन निकलेगा आगे? हिटमैन का बल्ला रहा खामोश तो किंग कोहली छोड़ देंगे पीछे