IPL 2025: रोहित शर्मा और विराट कोहली में कौन निकलेगा आगे? हिटमैन का बल्ला रहा खामोश तो किंग कोहली छोड़ देंगे पीछे

IPL 2025: आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. हालांकि विराट कोहली जल्द की हिटमैन को पीछा छोड़ सकते हैं, क्योंकि IPL 2025 में अब तक रोहित का बल्ला चला नहीं है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Virat IPL

IPL 2025: रोहित शर्मा और विराट कोहली में कौन निकलेगा आगे? (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक तरफ जहां RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले रोहित शर्मा का बल्ला अब तक खमोश रहा है. ऐसे में अब दोनों के बीच एक दिलचस्प जंग छिड़ गई है. हालांकि अभी रोहित शर्मा आगे हैं, लेकिन किंग कोहली के पास रोहित को पीछे छोड़ने का मौका है. 

Advertisment

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने आईपीएल में 357 छक्के लगाए हैं. इसके बाद रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. रोहित ने अब तक आईपीएल में 282 ​छक्के जड़ चुके हैं.

इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने आईपीएल में अब तक 278 छक्के लगाए हैं. ऐसे में कोहली रोहित से सिर्फ 4 छक्के दूर हैं. इस सीजन रोहित का अगले कुछ मैच में बल्ला नहीं चलता है तो कोहली 5 छक्के जड़ हिटमैन को पीछे छोड़ देंगे, क्योंकि कोहली इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं.

एमएस धोनी इस लिस्ट में शामिल

वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी तीसरे नंबर पर हैं. धोनी ने अब तक 234 आईपीएल पारियों में 259 छक्के लगाए हैं. हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी-अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हैं. जबकि एमएस धोनी काफी निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. फिर भी धोनी इन खिलाड़ियों को बहुत पीछे नहीं हैं. 

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: भारत के इस खास मेहमान का रोहित शर्मा ने किया सम्मान, भेंट की चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी

यह भी पढ़ें: RCB vs DC: दिल्ली के खिलाफ अपने इन 3 एक्स प्लेयर्स से RCB को रहना होगा सावधान, चिन्नास्वामी की परिस्थितियों से वाकिफ

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: "लाल लाल हो गया है", प्रिंस शुभमन गिल की स्मार्टनेस पर फिदा हुए यशस्वी जायसवाल

IPL 2025 most sixes in ipl Rohit Sharma Virat Kohli indian premier league Indian Premier League 2025 ipl-news-in-hindi
      
Advertisment