/newsnation/media/media_files/2025/04/09/jlp1UeRPndjSmUWrxF0B.jpg)
RCB vs DC: दिल्ली के खिलाफ अपने इन 3 एक्स प्लेयर्स से RCB को रहना होगा सावधान, चिन्नास्वामी की परिस्थितियों से वाकिफ Photograph: (X)
RCB vs DC: आईपीएल 2025 के तहत 10 अप्रैल को आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रही हैं. ऐसे में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. दिल्ली के लिए तीन खिलाड़ी इस मैच में अहम साबित हो सकते हैं.
आरसीबी को इनसे सतर्क रहने की जरूरत होगी. ये वो प्लेयर्स हैं, जो पहले बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. लिस्ट में फाफ डुप्लेसिस, केएल राहुल व मिचेल स्टार्क का नाम शामिल है.
फाफ डुप्लेसिस
दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डुप्लेसिस को मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ में खरीदा था. इससे पहले ये सलामी बल्लेबाज आरसीबी का हिस्सा थे. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के साथ तीन साल का वक्त बिताया. ऐसे में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम के कंडीशन का बखूबी अंदाजा है. आईपीएल में फाफ ने दो मैच खेले हैं. पहले मुकाबले में उनके बल्ले से 29 व दूसरे मैच में 50 रनों की पारी निकली थी.
केएल राहुल
केएल राहुल भी एक्स आरसीबी प्लेयर हैं. राहुल ने इस टीम के लिए दो सीजन खेले हैं. वह 2013 व 2016 के दौरान इस टीम का हिस्सा थे. फिलहाल ये विकेटकीपर बैटर दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे. केएल राहुल कर्नाटक से आते हैं. ऐसे में चिन्नास्वामी के मैदान से वह भली भांति परिचित हैं. इस सीजन अब तक उन्होंने दो मैच खेले हैं. पहले मैच में ये खिलाड़ी 5 गेंदों पर 15 व दूसरे मैच में 77 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे थे.
मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेल चुके हैं. बाएं हाथ के लेफ्ट आर्म पेसर ने साल 2014 और 2015 में इस टीम का प्रतिनिधित्व किया था. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मुसीबतें पैदा कर सकते हैं. इस सीजन उन्होंने काफी खतरनाक गेंदबाजी की है. दिग्गज पेसर ने इस सीजन तीन मैचों में कुल 9 विकेट हासिल किए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध वह पांच विकेट चटकाने में सफल रहे थे.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: आईपीएल 2025 के बीच विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारे विज्ञापन किए डिलीट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'सहवाग के इस बयान पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों ने अब तक ठोके हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक, लिस्ट में एक ही भारतीय शामिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पूरन-मार्श का आईपीएल 2025 में जलवा, दोनों ने मिलकर लगाए हैं इन 3 टीमों से ज्यादा छक्के