IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों ने अब तक ठोके हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक, लिस्ट में एक ही भारतीय शामिल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण अब तक काफी शानदार रहा है. गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाज अधिक हावी रहे हैं. अब तक इस सीजन में कई फिफ्टी प्लस पारियां देखने को मिली हैं.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण अब तक काफी शानदार रहा है. गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाज अधिक हावी रहे हैं. अब तक इस सीजन में कई फिफ्टी प्लस पारियां देखने को मिली हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
These 3 players have scored most number of fifties in the tata ipl 2025

IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों ने अब तक ठोके हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक, लिस्ट में एक ही भारतीय शामिल Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन प्रियांश आर्या ने बेहतरीन शतक ठोका. इस सीजन की ये दूसरी सेंचुरी है. अब तक बल्लेबाजों ने अर्धशतक ज्यादा लगाए हैं. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस पारियां खेलने के मामले में फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स के दो बल्लेबाज टॉप-3 में शुमार हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर एक भारतीय खिलाड़ी का नाम दर्ज है. 

सबसे ज्यादा फिफ्टी ठोकने वाले खिलाड़ी

Advertisment

लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर मिचेल मार्श ने इस सीजन सबसे ज्यादा पचास या इससे अधिक का स्कोर बनाया है. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने पांच मैचों की इतनी ही पारियों में 4 बार ये कारनामा किया है. उनका सर्वोच्च स्कोर 81 है. केकेआर के खिलाफ पिछले मुकाबले के दौरान मार्श ने ये पारी खेली थी. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 265 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में वह दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. 

दूसरे नंबर पर लखनऊ के ही बैटर मौजूद

सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारियां खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर निकोलस पूरन का नाम दर्ज है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी ने पांच मैचों की 5 पारियों में कुल 3 फिफ्टी प्लस इनिंग खेली हैं. ऑरेंज कैप की रेस में पूरन पहले पायदान पर काबिज हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 288 रन बनाए हैं. कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेली गई 87 रनों की पारी उनका सर्वोच्च स्कोर है. 

टॉप-3 में एक ही भारतीय खिलाड़ी

टॉप-3 में श्रेयस अय्यर इकलौते भारतीय हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान ने 4 मैचों की चार पारियों में दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. दाएं हाथ के बैटर के नाम कुल 168 रन दर्ज है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ अय्यर ने 97 रनों की पारी खेली थी. ये इस सीजन उनका सर्वोच्च स्कोर है.

उनके अलावा दो अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में गुजरात के साई सुदर्शन व जॉस बटलर, आरसीबी के विराट कोहली व रजत पाटीदार, सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़, कोलकाता के अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 43 की उम्र में भी धोनी का जवाब नहीं, CSK के लिए आईपीएल 2025 में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस बड़े आंकड़े को छूने से महज एक रन दूर सूर्यकुमार यादव, अब तक 2 ही खिलाड़ी कर पाए हैं ये कारनामा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पांच मैचों में 12 कैच छोड़ चुकी है सीएसके, कप्तान ऋतुराज ने हार के बाद अपनी निराशा जाहिर की

ये भी पढ़ें: Priyansh Arya: ऑक्शन में 3.8 करोड़ मिलने पर उठे थे सवाल, शतक जड़ प्रियांश आर्या ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

IPL 2025 ipl shreyas-iyer punjab-kings nicholas pooran Mitchell Marsh
Advertisment