IPL 2025: पांच मैचों में 12 कैच छोड़ चुकी है सीएसके, कप्तान ऋतुराज ने हार के बाद अपनी निराशा जाहिर की

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की फील्डिंग इस सीजन काफी साधारण रही है. आईपीएल 2025 में अब तक 5 मैचों में वह 12 कैच टपका चुकी है. उनकी हार के पीछे का बड़ा कारण यही है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ruturaj Gaikwad expresses his disappointment as csk dropped 12 catches in 5 matches

IPL 2025: पांच मैचों में 12 कैच छोड़ चुकी है सीएसके, कप्तान ऋतुराज ने हार के बाद अपनी निराशा जाहिर की Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सीएसके पहले 5 में से 4 मैच हार चुकी है. बीते दिन पंजाब किंग्स ने इस टीम को 18 रनों से पराजित कर दिया. इसके साथ चेन्नई के लिए आगे का रास्ता कठिन हो गया है. ऋतुराज गायकवाड़ की टीम की लगातार हार के पीछे उनकी खराब फिल्डिंग काफी हद तक जिम्मेदार है. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने कुल पांच कैच ड्रॉप किए. यही उनके पराजय का कारण बना. 

Advertisment

पंजाब के खिलाफ छोड़े 5 कैच

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में सीएसके की फील्डिंग बेहद शर्मनाक रही. इस टीम ने पंजाब की पारी के दौरान एक दो नहीं बल्कि पांच कैच टपकाए. पंजाब के लिए प्रियांश आर्या ने शतकीय पारी खेली. हालांकि पारी की दूसरी ही गेंद पर उनका कैच छूटा था.

खलील अहमद ने फॉलो थ्रू में एक आसान सा कैच गिरा दिया. ये सिलसिला पूरी इनिंग के दौरान जारी रहा. खलील के अलावा नूर अहमद, मुकेश चौधरी, रचिन रविंद्र, विजय शंकर ने कैच छोड़े.

5 मैचों में 12 कैच छोड़ने वाली टीम

चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन अपनी खराब फील्डिंग के चलते बार बार पराजित हो रही है. आईपीएल 2025 के पहले 5 मैचों में वह 12 कैच छोड़ चुकी है. आरसीबी के खिलाफ सीएसके ने रजत पाटीदार के तीन कैच छोड़े थे. रजत ने इस मैच में शानदार फिफ्टी ठोकी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नितीश राणा ने चेन्नई के विरुद्ध 81 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. हालांकि खलील अहमद ने 11 के स्कोर पर उनका कैच छोड़ दिया था. 

कप्तान ऋतुराज ने जताई निराशा

"पिछले 4 मैचों में फील्डिंग ही हमारी हार का एकमात्र अंतर रहा है. जब जब हमने किसी बैटर का कैच छोड़ा है, उसने 25-30 रन अधिक बनाए हैं. मैंने सभी से कहा कि हमें फील्डिंग का आनंद लेना होगा. अगर आप नवर्स होंगे, तो कैच छूटेंगे ही. "

अंक तालिका में नौवें पायदान पर

अंक तालिका पर नजर डालें तो सीएसके फिलहाल नौवें पायदान पर मौजूद है. इस टीम ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 4 दफा हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पांच बार की चैंपियन इस सीजन केवल एक ही मैच जीत सकी है. चेन्नई के दो ही अंक हैं. 

ये भी पढ़ें: Priyansh Arya: ऑक्शन में 3.8 करोड़ मिलने पर उठे थे सवाल, शतक जड़ प्रियांश आर्या ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात के सामने राजस्थान का है बुरा हाल, ऐसा है दोनों का GT vs RR का हेड टू हेड रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: पंजाब ने हासिल की तीसरी जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार चौथी हार

ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: प्रियांश आर्या का शतक, शशांक और यानसेन की शानदार पारी, पंजाब ने चेन्नई को दिया 220 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 ipl Ruturaj Gaikwad csk chennai-super-kings. pbks-vs-csk PBKS vs CSK Highlights
      
Advertisment