GT vs RR Head to Head: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 23वां मैच 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम इस सीजन 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 4 मैचों में से 2 में हार का सामना किया है. अब GT की टीम चौथी जीत के इरादे से उतरेगी. वहीं RR अपनी तीसरी जीत तलाश करेगी. चलिए जानते हैं कि GT vs RR के हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी है.
GT vs RR Head to Head Records
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 5 मैचों में गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की है. जबकि सिर्फ एक मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है. देखा जाए तो गुजरात के सामने राजस्थान का हाल काफी बेकार है. अब इस मैच में राजस्थान की टीम इस रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी. हालांकि गुजरात को उसके होम ग्राउंड अहमदाबाद स्टेडियम में हराना राजस्थान के लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा.
IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु.
IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड:
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान) शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर.
यह भी पढ़ें: Kedar Jadhav: क्रिकेट छोड़ राजनीति में कूदे पूर्व भारतीय क्रिकेटर, BJP में शामिल हुए केदार जाधव
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कोच की ये बात सुनते ही लोटपोट हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं वीडियो