/newsnation/media/media_files/2025/04/08/ogYQwNPUeF4nyghDiS9h.jpg)
IPL 2025: कोच की ये बात सुनते ही लोटपोट हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं वीडियो Photograph: (X)
IPL 2025: विराट कोहली अक्सर मैदान पर या मैदान के बाहर मस्ती मजाक करते हुए नजर आ जाते हैं. फैंस को खेल से इतर उनका ये अंदाज काफी पसंद आता है. आरसीबी के स्टार क्रिकेटर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें टीम के बॉलिंग कोच ओमकार साल्वी टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. वहीं उनकी एक बात पर विराट ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो गए.
इस वजह से हंसे विराट
आरसीबी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद के विजुअल्स दिखाए गए हैं. टीम के ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी इकट्ठे बैठे हैं. वहीं बॉलिंग कोच ओमकार साल्वी मुकाबले के अहम पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने फिल सॉल्ट को उनके अद्भुत कैच के लिए सराहा. सॉल्ट सबसे किनारे में बैठे हुए थे.
ओमकार ने उन्हें देखकर कहा, 'वो जो कोने में छुपकर बैठे हैं, उन्होंने एक शानदार कैच लिया.' इस पर सॉल्ट ने अपने हाथों से हूबहू दीपक चाहर के कैच जैसी भाव भंगिमा बनाई. विराट कोहली यह देख हंस हंसकर लोटपोट हो गए.
चाहर का लिया था कैच
मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान आरसीबी के फिल सॉल्ट ने एक दर्शनीय कैच लपका. आखिरी ओवर की दूसरी बॉल पर दीपक चाहर ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर डीप मिड विकेट की ओर एक हवाई शॉट खेला. गेंद सीमा रेखा से बाहर नहीं गई.
बाउंड्री पर मौजूद सॉल्ट ने भागकर गेंद को लपका. इस दौरान उनका संतुलन खराब हुआ. हालांकि इंग्लिश प्लेयर ने बॉल को समय रहते बाउंड्री के भीतर फेंक दिया. वहीं पर मौजूद टिम डेविड ने बड़ी ही आसानी के साथ इस कैच को पूरा कर लिया.
अंक तालिका में ये हाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में फिलहाल तीसरे नंबर पर मौजूद है. उनके 4 मैचों में तीन जीत व एक हार समेत कुल 6 अंक हैं. अगले मुकाबले में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने वाली है. 10 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में इसका आयोजन होगा.
यहां देखें वीडियो:
Head Coach is proud, players are happy, and you couldn’t have hoped for a better start to #IPL2025. 🙌
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 8, 2025
Watch Rajat, Andy, DK, Jitesh, Tim and Omkar Salvi help us understand the emotions behind last night’s thriller. ☺️#PlayBold#ನಮ್ಮRCB#MIvRCBpic.twitter.com/jbVztIpjoD
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी ने रचा इतिहास, मुंबई के खिलाफ बनाया आईपीएल का बड़ा कीर्तिमान
ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: पंजाब के खिलाफ किस नंबर पर बैटिंग करने आएं धोनी, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बताया
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बुमराह के खिलाफ कुल इतने छक्के लगा चुके हैं कोहली, यॉर्कर स्पेशलिस्ट को पहले भी कई बार पड़ी है मार
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बिना विकेट लिए भी आरसीबी की जीत के हीरो रहे ये बॉलर, कप्तान ने मैच के बाद जमकर की तारीफ