IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ आरसीबी के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं. इस मैच में वह तीनों डिपार्टमेंट में अव्वल साबित हुए. पहले बल्लेबाजी में अपना कमाल दिखाया. इसके बाद गेंदबाजों और फील्डर्स ने भी अपना काम बखूबी किया. सुयश शर्मा के हाथ एक भी विकेट नहीं लगी. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग स्पेल डाला.
सुयश शर्मा की बेहतरीन बॉलिंग
वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम आरसीबी द्वारा मिले 222 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ऐसे में उन्हें बड़े ओवरों की दरकार थी. हालांकि मिडिल ओवर्स में सुयश शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की.
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे लेगब्रेक गुगली बॉलर ने चार ओवर के अपने स्पेल में केवल 32 रन दिए. अपने पहले और दूसरे ओवर में उन्होंने महज 5 रन खर्चे. युवा गेंदबाज के तीसरे ओवर में 6 और आखिरी ओवर में 17 रन लगे.
कप्तान ने जमकर की तारीफ
आरसीबी के लिए सुयश शर्मा ने मुंबई इंडियंस के विरुद्ध मैच में बेहद किफायती गेंदबाजी की. टीम ने आखिर में जाकर 12 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. कप्तान रजत पाटीदार ने पोस्ट मैच शो में सुयश की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा,
"रिस्ट स्पिनर क्रिकेट में सबसे अहम गेंदबाजों में से एक होते हैं. क्योंकि वो विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं. सुयश शर्मा ने जैसी गेंदबाजी की वह देखना बहुत शानदार था."
ऑक्शन में मिले थे करोड़ों
मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने सुयश शर्मा पर काफी भरोसा दिखाया. इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2.60 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल 2025 में अब तक उन्हें तीन मैचों में खेलने का मौका मिला है. जिसमें वह एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं. भले ही उनकी विकेटों की संख्या काफी कम है, मगर उन्होंने अब तक बेहद कसी हुई गेंदबाजी की है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के लिए प्लेऑफ का रास्ता हुआ बहुत आसान, अगले 10 में से जीतने होंगे महज इतने मैच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस बार-बार दोहरा रही है ये 3 गलतियां, आने वाले मैचों में और बढ़ेंगी दिक्कतें
ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: चेन्नई को टक्कर देती है पंजाब किंग्स की टीम, ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुल्लांपुर की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मारेगा बाजी? PBKS vs CSK के मैच में बन सकता है बड़ा स्कोर