PBKS vs CSK Head to Head: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 8 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा. वहीं शाम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने होगी. पंजाब और चेन्नई का ये मैच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि PBKS vs CSK के हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी रहा है.
PBKS vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से CSK ने 17 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि पंजाब किंग्स ने 14 मैचों में बाजी मारी है. देखा जाए तो पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई से जीत के मामले में बहुत कम नहीं है.
मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब-चेन्नई का प्रदर्शन
PBKS ने महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. जबकि 5 मैचों में हार का सामना किया है. IPL 2024 में इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने एकमात्र मैच जीता था. देखा जाए तो मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है, लेकिन IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स मजबूत है. ऐसे में यहां पंजाब बाजी मार सकती है. वहीं CSK ने इस मैदान पर अब तक कोई मैच नहीं खेला है.
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, हरनूर पन्नू, प्याला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट और प्रवीण दुबे.
IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड:
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, मथीशा पथिराना, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ.
यह भी पढ़ें: MI vs RCB: विराट कोहली ने हासिल किया नया मुकाम, कोई भारतीय नहीं कर सका था ये कारनामा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ये 3 IPL टीमें हो सकती हैं प्लेऑफ से बाहर, इस सीजन में अब तक रही हैं फ्लॉप
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इस खिलाड़ी ने जड़े हैं एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में LSG का खिलाड़ी भी शामिल