IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक बड़ी टीमें जैसे मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद ने निराश किया है. इनकी बल्लेबाजी फ्लॉप हो रही है. इस सीजन में अब तक 19 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान अब तक सिर्फ एक शतक लगा है जो SRH के खिलाड़ी ईशान किशन के बल्ले से निकला है. वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और केकेआर के क्विंटन डी कॉक 97-97 रन बनाकर नाबाद रहे. इसी बीच चलिए जानते हैं कि IPL 2025 में अब तक एक पारी में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने IPL 2025 में अच्छी शुरुआत की है. उन्होंने शुरुआती दो मैचों में कमाल की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में 42 गेंदों पर 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अय्यर ने अपनी इस पारी में 9 छक्के लगाए थे, जो आईपीएल 2025 में एक पारी में किसी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं.
निकोलस पूरन
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन ने इस सीजन के पहले ही मैच में 30 गेंदों पर 75 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान निकोलस पूरन ने कुल 7 छक्के लगाए थे. जबकि 6 चौके उनके बल्ले से निकले थे. वो आईपीएल 2025 में अब तक एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.
ईशान किशन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ईशान किशन ने आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया था. उन्होंने 47 गेंदों पर 106 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए थे. SRH के ही अनिकेत वर्मा भी एक पारी में 6 छक्के जड़ चुके हैं और वो IPL 2025 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. हालांकि इसके बाद ईशान किशन लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: निकोलस पूरन ने बनाया रिकॉर्ड, आईपीएल 2025 में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 बल्लेबाजों का औसत इस सीजन है सबसे बेहतरीन, दो खिलाड़ियों का 100 के पार
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पैट कमिंस ने 300 का किया था दावा, अब SRH को 150 बनाने में भी छूट रहे पसीने