IPL 2025: निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 में धमाल मचाया हुआ है. पहले चार मैचों में उनके बल्ले से जमकर रन बरसे हैं. टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह पहले पायदान पर मौजूद हैं. इसके अलावा पूरन ने इस सीजन बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
पूरन ने बनाया रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 में निकोलस पूरन ने एक बड़ा कीर्तिमान बनाया. उन्होंने इस सीजन में सबसे पहले 200 रनों के आंकड़े को छुआ. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान 29 वर्षीय बल्लेबाज ने ये उपलब्धि हासिल की. इस मैच में हालांकि वह बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. बाएं हाथ के बैटर 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर हार्दिक पांड्या के शिकार बने. लखनऊ के बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 200 का रहा था.
ऑरेंज कैप की रेस में आगे
निकोलस पूरन फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. उन्होंने 4 मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 201 रन बनाए हैं. पूरन का औसत 50.25 व स्ट्राइक रेट 218.47 का रहा है. उनके बल्ले से इस सीजन दो अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर 75 है. तीसरे नंबर पर खेलते हुए निकोलस पूरन के बल्ले से 18 चौके व 16 छक्के आए हैं. साई सुदर्शन के उनके बाद 191 रन हैं.
इस दिन खेलने उतरेंगे
लखनऊ सुपर जायंट्स अपना अगला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी. 8 अप्रैल को यह मैच खेला जाएगा. कोलकाता में स्थित ईडेन गार्डन्स इस बड़े मुकाबले की मेजबानी करने वाला है. इस मैच में एक बार फिर निकोलस पूरन से उनकी टीम को काफी उम्मीदें रहने वाली हैं. अब तक 4 मैचों के दौरान वह तीन बार बड़ी पारियां खेलने में सफल रहे. ऐसे में केकेआर के साथ मैच में निकोलस पूरन के ऊपर फैंस की नजरें रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 बल्लेबाजों का औसत इस सीजन है सबसे बेहतरीन, दो खिलाड़ियों का 100 के पार
ये भी पढ़ें: MI vs RCB: विराट को 5 बार आउट कर चुके हैं बुमराह, यॉर्कर किंग के खिलाफ नहीं चलता है किंग कोहली का बल्ला
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पैट कमिंस ने 300 का किया था दावा, अब SRH को 150 बनाने में भी छूट रहे पसीने
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? मुंबई इंडियंस के कोच ने दी अहम जानकारी