MI vs RCB: विराट को 5 बार आउट कर चुके हैं बुमराह, यॉर्कर किंग के खिलाफ नहीं चलता है किंग कोहली का बल्ला

MI vs RCB: मुंबई इंडियंस और आरसीबी आईपीएल 2025 में पहली बार टकराएंगे. इस दौरान जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली आमने-सामने होंगे. विराट 5 बार बुमराह के शिकार बन चुके हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jasprit Bumrah has dismissed virat kohli 5 times as they both will face each other on monday

MI vs RCB: विराट को 5 बार आउट कर चुके हैं बुमराह, यॉर्कर किंग के खिलाफ नहीं चलता है किंग कोहली का बल्ला Photograph: (X)

MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में 7 अप्रैल को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आरसीबी के खिलाफ खेलने उतरेगी. दोनों टीमों के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी. दरअसल हम MI के यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह और RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की यहां बात कर रहे हैं. 

Advertisment

कोहली बनाम बुमराह

आईपीएल में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह कई बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक 16 पारियों में बुमराह ने कुल 5 बार विराट को आउट किया है. वहीं 36 वर्षीय बल्लेबाज ने 95 गेंदों पर 140 रन ठोके हैं. इस दौरान कोहली की औसत 28 की रही है. साथ ही उन्होंने 147.36 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 31 वर्षीय पेसर की गेंदों पर दाएं हाथ के बैटर ने 15 चौके व 5 छक्के लगाए हैं.

यॉर्कर किंग का पहला मैच

जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी की वजह से अब तक आईपीएल 2025 से बाहर थे. बीते दिन उन्होंने मुंबई इंडियंस को ज्वॉइन कर लिया. वहीं उन्होंने नेट्स में जमकर गेंदबाजी का अभ्यास भी किया. यॉर्कर स्पेशलिस्ट आरसीबी के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलने उतरेंगे. दूसरी तरफ विराट कोहली ने इस सीजन 3 मैच खेले हैं. जिसमें आरसीबी के ओपनर ने एक अर्धशतक की मदद से 97 रन बनाए हैं. 

ऐसा है दोनों का रिकॉर्ड

2008 आईपीएल में डेब्यू करने के बाद से विराट कोहली ने कुल 255 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 38 बार नॉट आउट रहते हुए 8101 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 8 शतक व 56 अर्धशतक निकले हैं. इस दौरान उनकी औसत 38.76 और स्ट्राइक रेट 132 का रहा है.

वहीं जसप्रीत बुमराह ने 2013 में डेब्यू किया था. उनके नाम 133 मैचों में 165 विकेट दर्ज है. बुमराह ने दो बार 4 व दो बार 5 विकेट चटकाए हैं. मुंबई इंडियंस के बॉलर की इकोनॉमी 7.30 की रही है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पैट कमिंस ने 300 का किया था दावा, अब SRH को 150 बनाने में भी छूट रहे पसीने

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? मुंबई इंडियंस के कोच ने दी अहम जानकारी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पर्पल कैप हासिल करने से महज इतने विकेट दूर मोहम्मद सिराज, 4 मैचों में चटकाए हैं 9 विकेट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI vs RCB मैच में इन्हें बना सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान और उपकप्तान, रिकॉर्ड हैं शानदार

Virat Kohli jasprit bumrah rcb mumbai-indians RCB vs MI MI vs RCB LIVE mi-vs-rcb
      
Advertisment