/newsnation/media/media_files/2025/04/06/xfuOCCtaoTZW7mwOvU6e.jpg)
MI vs RCB Dream11 Prediction Photograph: (social media)
MI vs RCB Dream11 Prediction: IPL 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेजंर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस हाईवोल्टेज मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर तो तय है क्योंकि दोनों ही टीमों में बड़े-बड़े खिलाड़ियों की भरमार है. अब यदि आप इस मैच के लिए ड्रीम11 टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप अपनी टीम में चुनकर बड़ा ईनाम जीत सकते हैं.
किसे बना सकते हैं कप्तान?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए अगर आप ड्रीम11 टीम चुन रहे हैं, तो आप उसमें विराट कोहली को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं. कोहली ने इस सीजन अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें पहली पारी में बनाई फिफ्टी के बाद कोई बड़ी पारी नहीं आई.
लेकिन, अब मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में कोहली के बल्ले से बड़ी पारी देखने कोमिल सकती है. आंकड़ों की बात करें, तो मुंबई के खिलाफ विराट कोहली ने 33 मैच खेले हैं, जिसमें 126.85 की स्ट्राइक रेट और 30.54 के औसत से 855 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 92* रनों का है.
किसे चुनें उपकप्तान?
MI vs RCB के बीच खेले जाने वाले मैच में उपकप्तान के रूप में आप सूर्यकुमार यादव को चुन सकते हैं. सूर्या ने पिछले मैच में LSG के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 67 रन की अहम पारी खेली थी. ऐसे में अब एक बार फिर सूर्या के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ड्रीम11 टीम (Dream11 For MI vs RCB)
कप्तान : विराट कोहली
उपकप्तान : सूर्यकुमार यादव
बल्लेबाज : फिल सॉल्ट, नमन धीर, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, रेयान रिकेलटन
ऑलराउंडर : नमन धीर, हार्दिक पांड्या, लियम लिविंगस्टन
गेंदबाज : जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: MI vs RCB मैच में खेलते नजर आ सकते हैं जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी पर WIFE अथिया शेट्टी ने ऐसे लुटाया प्यार
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं MS Dhoni, इस बयान से खुद दिया हिंट
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 17 में से 11 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली इन 3 टीमों का इस बार हो रहा बुरा हाल, मिल रही लगातर हार पर हार