New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/05/ltdhUZKmDyKVezj8pBbw.jpg)
wife Athiya Shetty Shares Instagram Story for Husband KL Rahul after his match winning performance in CSK vs DC IPL 2025 Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
wife Athiya Shetty Shares Instagram Story for Husband KL Rahul after his match winning performance in CSK vs DC IPL 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. 15 साल बाद चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली को मिली इस जीत के हीरो रहे केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. इधर पति केएल ने मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया, तो पत्नी अथिया शेट्टी ने भी उनपर प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनके इस फैसले को पूरी टीम ने मिलकर सही साबित किया. खासतौर पर ओपनिंग करने आए केएल राहुल ने. राहुल ने चेपॉक की मुश्किल पिच पर 51 गेंदों पर 77 रन की अहम पारी खेली और अपनी टीम को 183 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
उनकी इस मैच जिताऊ पारी की सोशल मीडिया पर फैंस तो तारीफ कर ही रहे थे. इसी बीच उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर प्यार लुटाया. अथिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें केएल हाथ में बल्ला लिए दिख रहे हैं. उस फोटो पर हार्ट भी शेयर किया.
Instagram story of Athiya Shetty for KL RAHUL 🤍 pic.twitter.com/Nv8sMlLAgP
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2025
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले गए पहले मैच को केएल राहुल ने मिस किया था. वहीं, पिछले मैच में केएल राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. जहां, वह 5 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. उस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया था.
केएल ने ओपनिंग करते हुए 99 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.64 के औसत और 136.92 की स्ट्राइक रेट से 4183 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 35 अर्धशतक आए हैं.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: 'Its his last match', सोशल मीडिया पर वायरल साक्षी धोनी के वीडियो ने बढ़ाई फैंस की चिंता
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: माही जा रहा है? एमएस धोनी के संन्यास पर आया CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बयान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: असली टीम मैन हैं केएल राहुल, CSK को हराने के बाद अपने बयान से जीता करोड़ों फैंस का दिल