KL Rahul Statment After CSK vs DC Match: आईपीएल 2025 के 19वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने जीत की हैट्रिक लगाई. दिल्ली की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे केएल राहुल, जिन्होंने 77 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. जहां, केएल ने कुछ ऐसा बताया, जो इस बात को दर्शाता है कि वह एक सच्चे टीम प्लेयर हैं.
क्या बोले केएल राहुल?
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल ने समझदारी भरी पारी खेली. ओपनिंग करने उतरे राहुल ने 51 गेंदों पर 77 रन की अहम पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इस शानदार पारी के लिए केएल को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
MOM अवॉर्ड मिलने के बाद केएल राहुल ने कहा, 'मैं आईपीएल शुरू होने से पहले से ही टॉप ऑर्डर पर खेलने की तैयारी कर रहा था और यहां आने से पहले, मैंने कोच से बात की थी और वह चाहते थे कि मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करूं और मैंने कहा ठीक है.'
आपको बता दें, पिछले मैच में केएल राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. जहां, वह 5 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. उस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया था.
दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कप्तान अक्षर पटेल का बिल्कुल सही साबित हुआ, क्योंकि टीम ने शानदार जीत दर्ज कर ली. CSK के खिलाफ दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183/6 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 158 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और 25 रनों से मैच हार गई. जहां, ये CSK की लगातार तीसरी हार रही, वहीं दिल्ली ने जीत की हैट्रिक लगाई.
ये भी पढ़ें: CSK vs DC Live: 'ये दोनों साथ क्यों नहीं बैठे' धोनी की वाइफ और पेरेंट्स दिखे अलग-अलग, सोशल मीडिया पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में एक अनकैप्ड भारतीय भी शामिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 3 बल्लेबाज विपक्षी टीम के लिए बन गए हैं सिरदर्द, आउट करने में गेंदबाजों का लग रहा एड़ी चोटी का जोर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'सर क्यों चिंता करते हैं जब आपके पास Lord है', MI के खिलाफ LSG की जीत के बाद संजीव गोयनका से बोले रोहित शर्मा