IPL 2025: आईपीएल 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. एक के बाद एक मैचों में जमकर छक्के-चौकों की बारिश हो रही है, जिसे फैंस खूब इंज्वॉय कर रहे हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस सीजन अब तक सबसे अधिक सिक्स लगाए हैं. इस लिस्ट में 3 भारतीय और 2 विदेशी बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं.
IPL 2025 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
5- अजिंक्य रहाणे
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का नाम इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. रहाणे ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 123 रन बनाए हैं और 10 छक्के भी लगाए हैं.
4- मिचेल मार्श
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श भी IPL 2025 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं. उन्होंने 4 मैचों में 184 रन बनाने के साथ ही 10 छक्के भी लगाए हैं.
3- अनिकेत वर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के अनकैप्ड प्लेयर अनिकेत वर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अनिकेत ने अब तक 4 मैचों में 123 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 12 छक्के निकले हैं.
2- श्रेयस अय्यर
IPL 2025 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर का नाम है. अय्यर ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें 149 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 छक्के निकले हैं.
1- निकोलस पूरन
IPL 2025 में निकोलस पूरन ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 201 रन बनाए हैं. वह फिलहाल ऑरेन्ज कैप होल्डर हैं. इस दौरान पूरन के बल्ले से 16 छक्के लगाए हैं और वह सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर-1 पर काबिज हैं.