IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल निकोलस पूरन सबसे आगे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज के बाद दूसरे पायदान पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन मौजूद हैं. इन दोनों ने इस सीजन गेंदबाजों को जमकर तंग किया है. इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर तीसरे ऐसे प्लेयर हैं, जिन्हें आउट करने में गेंदबाजों के पसीने छूट रहे हैं.
निकोलस पूरन
निकोलस पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस सीजन कुल 4 मुकाबले खेले हैं. बाएं हाथ के बैटर ने चार पारियों में 201 रन ठोके हैं. पूरन की औसत 50.25 की रही है. वहीं वेस्टइंडीज के विस्फोटक बैटर ने 218.47 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं. उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. आईपीएल 2025 में उनका सर्वोच्च स्कोर 75 का रहा है. निकोलस पूरन अब तक 18 चौके व 16 छक्के लगा चुके हैं.
साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करने वाले साई सुदर्शन के लिए ये सीजन कमाल का रहा है. युवा बल्लेबाज ने गजब की निरंतरता के साथ बल्लेबाजी की है. बाएं हाथ के बैटर अब तक तीन मैचों की इतनी ही पारियों में 186 रन बना चुके हैं. उनकी औसत 62 की रही. वहीं सुदर्शन ने 157.62 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की है. उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं. साथ ही इस खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर 74 का रहा है.
श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कमान संभालने वाले श्रेयस अय्यर दो मैचों में दो फिफ्टी ठोकने में सफल रहे. वह दोनों बार नाबाद रहे. उनके नाम अब दो मुकाबलों की दो पारियों में कुल 149 रन दर्ज है. अय्यर की औसत करीब 75 की रही है. वहीं 30 वर्षीय खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 206.94 का रहा है. श्रेयस का सर्वोच्च स्कोर 97 का रहा है. उन्होंने इस सीजन 8 चौके व 13 छक्के लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 तेज गेंदबाजों को खेलने में बल्लेबाजों को हो रही दिक्कत, आईपीएल 2025 में एक-एक रन के लिए तरसाया
ये भी पढ़ें: IPL 2025: तिलक के रिटायर्ड आउट होने पर भड़क उठे थे सूर्यकुमार यादव, वायरल वीडियो में दिखा रिएक्शन
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK 3rd ODI: आखिरी वनडे में भी नौसिखिए की तरह हारी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 3-0 से धूल चटाई
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वायरल गर्ल "आर्या" का जलवा, महज 5 दिनों में इंस्टाग्राम पर हुए 3 लाख फॉलोअर्स, CSK के मैच में हुई पॉपुलर