IPL 2025: इन 3 तेज गेंदबाजों को खेलने में बल्लेबाजों को हो रही दिक्कत, आईपीएल 2025 में एक-एक रन के लिए तरसाया

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है. वहीं 3 ऐसे पेसर्स हैं, जिनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Batters are struggling to score runs against these 3 pacers in the IPL 2025

IPL 2025: इन 3 तेज गेंदबाजों को खेलने में बल्लेबाजों के छूट रहे पसीने, आईपीएल 2025 में एक-एक रन के लिए तरसाया Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के तहत पर्पल कैप की रेस में टॉप-10 में 6 तेज गेंदबाज शामिल हैं. इनमें से तीन ऐसे हैं, जो बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा रहे हैं. लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जॉश हेजलवुड, मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या और चेन्नई सुपर किंग्स के खलील अहमद शुमार हैं. इनकी इकोनॉमी काफी बेहतर है. साथ ही इन पेसर्स के खिलाफ बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट नहीं खेल पा रहे हैं. 

Advertisment

जॉश हेजलवुड

आरसीबी के जॉश हेजलवुड के लिए आईपीएल 2025 अभी तक अच्छा गुजरा है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने तीन मैचों में कुल 6 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 7.26 की रही है. इसके अलावा दाएं हाथ के बॉलर की गेंदबाजी औसत 14.33 की है. 21 रनों पर तीन विकेट 34 वर्षीय पेसर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उन्होंने इस सीजन अहम योगदान दिया है. 

हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में पंजा खोला. 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने चार ओवर में 36 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. आईपीएल 2025 में हार्दिक ने 3 मैचों में कुल 8 विकेट हासिल किए हैं. दाएं हाथ के मीडियम पेसर की इकोनॉमी 7.50 की रही है. वहीं पांड्या की गेंदबाजी औसत 9.37 की है. उन्होंने 12 ओवरों की बॉलिंग की है. 

खलील अहमद

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद पर्पल कैप की रेस में नौवें पायदान पर मौजूद हैं. बाएं हाथ के बॉलर ने अब तक तीन मैचों में कुल 6 विकेट अपनी झोली में डाले हैं. वहीं इस पेसर ने केवल 7.62 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं. 29 रन देकर 3 विकेट खलील का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने सीएसके की ओर से इस सीजन कुल 12 ओवर डाले हैं. 27 वर्षीय गेंदबाज के खिलाफ 95 रन लगे हैं. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: वायरल गर्ल "आर्या" का जलवा, महज 5 दिनों में इंस्टाग्राम पर हुए 3 लाख फॉलोअर्स, CSK के मैच में हुई पॉपुलर

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK 3rd ODI: आखिरी वनडे में भी नौसिखिए की तरह हारी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 3-0 से धूल चटाई

ये भी पढ़ें: IPL 2025: PBKS vs RR मैच में धमाल मचा सकते हैं ये 3 ऑलराउंडर्स, इन्हें रोकना नहीं होगा आसान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई के खिलाफ जीत के बाद LSG के कप्तान ऋषभ पंत पर BCCI ने ठोका जुर्माना, दिग्वेश राठी पर दूसरी बार गिरी गाज

Khaleel Ahmed Josh Hazlewood hardik pandya ipl IPL 2025
      
Advertisment