NZ vs PAK 3rd ODI: आखिरी वनडे में भी नौसिखिए की तरह हारी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 3-0 से धूल चटाई

NZ vs PAK 3rd ODI: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज समाप्त हो गई. आखिरी वनडे में कीवियों ने पाक टीम को 43 रनों से धूल चटा दी.

NZ vs PAK 3rd ODI: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज समाप्त हो गई. आखिरी वनडे में कीवियों ने पाक टीम को 43 रनों से धूल चटा दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Pakistan poor run continues as new zealand beat them in the last odi to win the series by 3-0

NZ vs PAK 3rd ODI: आखिरी वनडे में भी नौसिखिए की तरह हारी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 3-0 से धूल चटाई Photograph: (X)

NZ vs PAK 3rd ODI: पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन बरकरार है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय में उन्हें करारी शिकस्त मिली. माइकल ब्रेसवेल की अगुवाई वाली टीम ने 43 रनों से अंतर से मैच अपने नाम कर लिया. जीत के साथ कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. इससे पहले पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के दौरान भी पाकिस्तान को 1-4 से पराजय का सामना करना पड़ा था. 

आखिरी वनडे का स्कोरकार्ड

Advertisment

शनिवार 5 अप्रैल को यह मैच खेला गया था. माउंट माउंगानुई ने इस मैच की मेजबानी की थी. वर्षा के चलते यह मैच 42-42 ओवरों का तय हुआ. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 264 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने सबसे अधिक 40 गेंदों पर 59 रन ठोके. उनकी पारी में 1 चौका और 6 छक्के शामिल रहे.

पाकिस्तान की ओर से अकिफ जावेद ने 4 विकेट चटकाए. इसके जवाब में पाकिस्तान दो ओवर पहले ही 221 रन बनाकर ढेर हो गई. बाबर आजम अपनी टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे. दाएं हाथ के बैटर ने 58 बॉल का सामना करके 50 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से बेन सियर्स ने पांच विकेट हासिल किए.

न्यूजीलैंड ने जीती श्रृंखला

आखिरी वनडे में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3-0 से श्रृंखला अपने नाम कर लिया. नेपियर में हुए पहले वनडे में कीवियों ने 73 रनों से पाकिस्तान को हराया था. दूसरे वनडे में अंतर और भी बड़ा था. माइकल ब्रेसवेल की टीम हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले को 84 रनों से जीतने में कामयाब रही. 

ये बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

न्यूजीलैंड के कैप्टन माइकल ब्रेसवेल तीसरे एकदिवसीय में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. 34 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले बल्ले से 40 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में वह 39 रन पर एक विकेट चटकाने में सफल रहे. दो मैचों में लगातार 5 विकेट समेत कुल 10 विकेट लेने वाले बेन सियर्स प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: वायरल गर्ल "आर्या" का जलवा, महज 5 दिनों में इंस्टाग्राम पर हुए 3 लाख फॉलोअर्स, CSK के मैच में हुई पॉपुलर

ये भी पढ़ें: PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के इन 3 बल्लेबाजों पर फैंस की रहेगी नजर, राजस्थान के गेंदबाजों का बन सकते हैं सिरदर्द

ये भी पढ़ें: PBKS vs RR: पंजाब के खिलाफ हेड टू हेड में राजस्थान का पलड़ा है भारी, लेकिन इस बार PBKS को हराना RR के लिए नहीं होगा आसान

ये भी पढ़ें: CSK vs DC: चेन्नई के सामने दिल्ली का रहता है बुरा हाल, ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

NZ vs PAK NZ vs PAK Live NZ Vs Pak Highlight NZ vs PAK ODI NZ vs PAK 3rd ODI
Advertisment