PBKS vs RR IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शनिवार (5 अप्रैल) को मैच का रोमांच दोगुना होगा, क्योंकि इस दिन डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दोपहर में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने होगी. वहीं शाम में पंजाब किंग्स और राजस्थान की भिड़ंत होगी. पंजाब और राजस्थान का ये मैच मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में PBKS के 3 बल्लेबाज RR के गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
IPL 2025 में अब तक श्रेयस अय्यर बौतर कप्तान और बल्लेबाज दोनों से पंजाब किंग्स के भरोसे पर खड़े उतरे हैं. पंजाब किंग्स ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 42 गेदों पर 97 रनों की शानदार पारी खेल अपना इरादा जाहिर कर दिया था कि इस सीजन वो ऐसे ही खेलने वाले हैं. इसके बाद LSG के खिलाफ दूसरे मैच में ही अय्यर ने 30 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे थे. अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी अय्यर एक और शानदार पारी खेल सकती है.
प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh)
आईपीएल 2025 के पहले मैच में प्रभसिमरन सिंह कुछ खास नहीं किए थे. 8 गेंद पर सिर्फ 5 रन बनाए, लेकिन उन्होंने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी खेली थी. अब RR के खिलाफ मैच में भी ओपनिंग करते हुए प्रभसिमरन की मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.
शशांक सिंह (Shashank Singh)
IPL 2025 में शशांक सिंह ने पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ 16 गेंदों पर नाबाद 44 रन जड़ दिए थे. हालांकि दूसरे मैच में उनकी पारी नहीं आई, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शशांक सिंह को खेलने का मौका मिलता है तो वो एक बार फिर तूफानी पारी खेलते नजर आ सकते हैं. PBKS vs RR का ये मैच रोमांचक हो सकता है.
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड:
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, जोश इंगलिस, हरनूर पन्नू, प्याला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट और प्रवीण दुबे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: तो इस वजह से LSG vs MI मैच में तिलक वर्मा हुए रिटायर्ड आउट, आखिर क्या है Retired out का नियम
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: बैटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक, एम्बुलेंस से ले जाया गया बाहर
यह भी पढ़ें: CSK vs DC: चेन्नई के सामने दिल्ली का रहता है बुरा हाल, ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड