LSG vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 का 16वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार (4 अप्रैल) को खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया. इस मैच में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) आउट होने की वजह से मैदान नहीं छोड़ा था, बल्कि उन्होंने रिटायर्ड आउट नियम के तहत मैदान छोड़ा था. यह फैसला हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने लिया था. चलिए जानते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या थी.
LSG के खिलाफ इस वजह से रिटायर्ड आउट हुए तिलक वर्मा
LSG के दिए 204 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवरों में बड़े हिट की जरूरत थी, लेकिन तिलक वर्मा के बल्ले से बड़े हिट नहीं निकल रहे थे. जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड आउट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा. तिलक वर्मा ने सिर्फ 25 रन बनाए. इसके के लिए उन्होंने 23 गेंद खेला. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 चौके लगाए. हालांकि मुंबई इंडियंस फिर भी ये मुकाबला 12 रनों से हार गई.
Tilak Verma से पहले आईपीएल में ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं रिटायर्ड आउट
आईपीएल के इतिहास में सबसे पहले रविचंद्रन अश्विन रिटायर्ड आउट हुए थे. वो आईपीएल 2022 राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए रिटायर्ड आउट होकर मैदान से बाहर गए थे. इसके बाद IPL 2023 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अथर्व तायडे भी रिटायर्ड आउट हुए थे. इसी सीजन साई सुदर्शन भी रिटायर्ड आउट हुए थे. गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले सुदर्शन को रिटायर्ड आउट नियम के तहत मैदान छोड़ना पड़ा था. तब GT के कप्तान भी हार्दिक पांड्या थे.
क्या होता है रिटायर्ड आउट?
आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट कई बार खिलाड़ी चोट की वजह से मैदान से बाहर चले जाते हैं, लेकिन फिर अगर वो बल्लेबाजी करना चाहें तो मैदान पर आकर कर सकते हैं. इसे रिटायर्ड हर्ट कहते हैं, लेकिन लेकिन रिटायर्ड आउट में ऐसा नहीं है. इस नियम के तहत एक टीम अपने बल्लेबाज को बिना अंपायर की अनुमति के बाहर बुला सकती है और उसके बदले नए बल्लेबाज को भेज सकती है. रिटायर्ड आउट होने के बाद वो खिलाड़ी दोबारा बैटिंग के लिए नहीं आ सकता है. हालांकि अगर विरोधी टीम और अंपायर अनुमति दे देते हैं तो फिर वो खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए आ सकता है, लेकिन इसके लिए उसे विकेट गिरने का इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा PBKS vs RR मैच
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं LSG की जीत के 3 सबसे बड़े हीरो, ना करते प्रदर्शन, तो हाथ से निकल जाता जिता जिताया मैच