IPL 2025: ये हैं LSG की जीत के 3 सबसे बड़े हीरो, ना करते प्रदर्शन, तो हाथ से निकल जाता जिता जिताया मैच

IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. आइए आपको LSG के 3 हीरो परफॉर्मर्स के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
3 match winners of lucknow super giants during lsg vs mi match in IPL 2025

3 match winners of lucknow super giants during lsg vs mi match in IPL 2025 Photograph: (social media)

IPL 2025 LSG vs MI: मुंबई इंडियंस को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में ऋषभ पंत का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. लेकिन, उनकी टीम के अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच जिता दिया. तो आइए इस आर्टिकल में आपको LSG के 3 मैच विनर प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जो मुंबई के खिलाफ मिली जीत के सबसे बड़े हीरो रहे.

Advertisment

शार्दुल ठाकुर

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो शार्दुल ठाकुर रहे. ठाकुर ने मैच में कमाल का प्रदर्शन कर अपनी टीम को सीजन की दूसरी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कहने को शार्दुल ने 4 ओवर में 41 रन देकर केवल 1 विकेट लिया, लेकिन मुंबई की पारी के 19वें ओवर में उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की और केवल 7 रन खर्च किए. बता दें कि आखिरी के 2 ओवर में लखनऊ को 29 रन बचाने थे, ऐसे में शार्दुल ने केवल 7 रन देकर मैच को हाथ से निकलने नहीं दिया.

मिचेल मार्श

लखनऊ की जीत के दूसरे हीरो टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मिचेल मार्श रहे. मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक लगाया. मुंबई के गेंदबाजों की मार्श ने खूब धुलाई की. अनुभवी खिलाड़ी ने केवल 31 गेंदों पर 60 रन की आतिशी पारी खेली.

अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 194 का रहा. आईपीएल 2025 में मिचेल अब तक 4 मैचों में 46 की लाजवाब औसत के साथ कुल 184 रन बना चुके हैं.

दिग्वेश सिंह राठी

लखनऊ की पारी का आखिरी और मैच जिताऊ ओवर भले ही आवेश खान ने फेंक हो, लेकिन टीम को जीत दिलाने में युवा स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी ने भी बड़ा रोल प्ले किया. अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे स्पिनर दिग्वेश ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के स्पेल में मात्र 21 रन देकर एक विकेट चटकाया.

राठी ने फॉर्म में नजर आ रहे नमन धीर (46) को आउट किया. लेग स्पिनर दिग्वेश अब तक 4 मैचों में रवि बिश्नोई से ज्यादा किफायती साबित हुए हैं. इस मैच की बात करें, तो राठी ने 4 मैचों में 20.33 के औसत के साथ कुल 6 शिकार किए हैं.

ये भी पढ़ें: LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इकाना स्टेडियम में 12 रन से जीता मैच, सीजन का तीसरा मैच हारी मुंबई इंडियंस

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: शेन वॉर्न का ये आईपीएल रिकॉर्ड अबतक है अटूट, हार्दिक पांड्या के पास है तोड़ने का मौका

ये भी पढ़ें: LSG vs MI: आखिर लखनऊ के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं रोहित शर्मा? टॉस पर कप्तान हार्दिक ने बताई वजह

ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG की स्थिति होती बेहद खराब, ऋषभ पंत आंख नहीं मिला पाते, अगर ये 2 विदेशी खिलाड़ी नहीं होते टीम का हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल avesh khan Shardul Thakur ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment