IPL 2025: LSG की स्थिति होती बेहद खराब, ऋषभ पंत आंख नहीं मिला पाते, अगर ये 2 विदेशी खिलाड़ी नहीं होते टीम का हिस्सा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एलएसजी नए कप्तान ऋषभ पंत के साथ उतरी है. पंंत और टीम का प्रदर्शन औसत रहा है. ये और खराब हो सकता था अगर एलएसजी का हिस्सा ये 2 खिलाड़ी नहीं होते.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rishabh Pant not worth eye contact if Nicholas Pooran and Mitchell Marsh were not part of LSG in IPL 2025

IPL 2025: LSG की स्थिति होती बेहद खराब, ऋषभ पंत आंख नहीं मिला पाते, अगर ये 2 विदेशी खिलाड़ी नहीं होते टीम का हिस्सा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एलएसजी नई टीम और नए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ उतरी है. हालांकि टीम का नया रुप में सीजन के शुरुआती मैचों में प्रदर्शन में सकारात्मक नहीं दिखा है. टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल नहीं रही हैं. इसकी एक बड़ी वजह कप्तान ऋषभ पंत भी रहे हैं जिनका बल्ला लगातार 4 मैचों में शांत रहा है. पंत आलोचना का शिकार हैं लेकिन उनकी और LSG की स्थिति और भी खराब हो सकती थी अगर टीम में 2 विदेशी खिलाड़ी न होते.

Advertisment

एक खतरनाक ओपनर

एलएसजी की बल्लेबाजी की एक जो धुरी है वो हैं सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श (Mitchell Marsh). मार्श ने 4 मैचों की 3 रपारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और टीम को विस्फोटक शुरुआत देने के साथ ही मजबूत स्कोर की नींव रखी है. मार्श पावर प्ले में टीम को तेज शुरुआत देते हैं जो बाद के बल्लेबाजों का काम आसान कर देता है.  मार्श 4 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 184 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 185 से उपर है. 

दूसरा विस्फोटक मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज

मिशेल मार्श जो काम बतौर ओपनर एलएसजी के लिए कर रहे हैं वहीं काम 3 नंबर पर उतरकर निकोलस  पूरन (Nicholas Pooran) कर रहे हैं. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज पर्पल कैप होल्डर है. वे 4 मैचों में 218 से उपर की स्ट्राइक रेट से 201 रन बना चुके हैं. वे एलएसजी की बल्लेबाजी की जान हैं.  

आंख नहीं मिला पाते ऋषभ पंत

ऋषभ पंत 4 पारियों में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. उनकी असफलता की वजह से ही टीम उम्मीद के अनुरुप परिणाम नहीं मिला है. अगर मार्श और पूरन एलएसजी का हिस्सा नहीं होते या होते हुए भी प्रदर्शन नहीं करते को पंत की चिंता और बढ़ती और शायद वो टीम मैनेजमेंट से आंख नहीं मिला पाते. 

ये भी पढ़ें-  Hardik Pandya: शेन वॉर्न का ये आईपीएल रिकॉर्ड अबतक है अटूट, हार्दिक पांड्या के पास है तोड़ने का मौका

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 'मुंबई इंडियंस छोड़ दो, हमें तुम्हारी फिक्र ज्यादा है', LSG vs MI मैच से बाहर रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर मिला समर्थन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: लगातार चौथे मैच में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो बस इतने ही रन बनाकर हो गए OUT

ये भी पढ़ें-  LSG vs MI: सूर्यकुमार यादव ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मुंबई इंडियंस की तरफ से दिया गया ये खास गिफ्ट

Mitchell Marsh nicholas pooran Rishabh Pant LSG IPL 2025
      
Advertisment