IPL 2025: लगातार चौथे मैच में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, MI के खिलाफ तो बस इतने ही रन बनाकर हो गए OUT

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर ऋषभ पंत का बल्ला खामोश दिखा. वह घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर ऋषभ पंत का बल्ला खामोश दिखा. वह घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rishabh pant score only 19 runs in 4 matches during IPL 2025

rishabh pant score only 19 runs in 4 matches during IPL 2025 Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है. इतना ही नहीं टीम के कप्तान ऋषभ पंत भी आउट ऑफ फॉर्म दिखे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में एक बार फिर पंत का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए. 

Advertisment

ऋषभ पंत सस्ते में हुए आउट

ऋषभ पंत के लिए IPL 2025 अब तक बतौर बल्लेबाज बहुत ही निराशाजनक रहा है. इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पंत से सभी को उम्मीद थी कि वह फॉर्म में वापसी करेंगे. लेकिन, एक बार फिर ऐसा नहीं हुआ और वह सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए. पंत ने 6 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्हें संघर्ष करते देखा गया और फिर हार्दिक पांड्या की स्लोवर बॉल पर वह अपना विकेट गंवा बैठे.

4 मैच में बना पाए हैं सिर्फ 19 रन

इस सीजन पंत ने अब तक 4 मैच खेले हैं और चारों में वह बतौर बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. दूसरे मैच में उन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ और 15 रन बनाकर आउट हुए. मगर, फिर पंजाब के खिलाफ 2 और अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2-2 रन बनाकर ही आउट हो गए.

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं पंत

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. लेकिन, उनका प्रदर्शन देखकर सोशल मीडिया पर फैंस बात कर रहे हैं कि पंत उस प्राइज टैग के चलते प्रेशर में हैं और प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: LSG vs MI: आखिर लखनऊ के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं रोहित शर्मा? टॉस पर कप्तान हार्दिक ने बताई वजह

ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, CSK vs DC मैच में MS Dhoni कर सकते हैं चेन्नई की कप्तानी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: लगातार 3 मैच गंवा चुकी SRH के लिए आई एक और बुरी खबर, हैदराबाद की जगह अब ये शहर हो सकता है नया ठिकाना

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: 'आज मैं जो कुछ भी हूं उसका श्रेय उन्हें जाता है', टीम इंडिया के दिग्गज ने अपनी सफलता का क्रेडिट धोनी को दिया

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 आईपीएल ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 indian premier league cricket news in hindi sports news in hindi ipl IPL 2025
Advertisment