/newsnation/media/media_files/2025/04/04/guMpbVO6rSbd5x8ctyf9.jpg)
MS Dhoni: 'आज मैं जो कुछ भी हूं उसका श्रेय उन्हें जाता है', टीम इंडिया के दिग्गज ने अपनी सफलता का क्रेडिट धोनी को दिया (Image-ANI)
MS Dhoni: एमएस धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम की लंबे समय तक तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी की है. इस दौरान धोनी ने टीम इंडिया को सिर्फ 3 आईसीसी इवेंट ही नहीं जिताएं हैं बल्कि दर्जनों युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देकर एक बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद भी की थी. धोनी पर अब टीम इंडिया के उपकप्तान ने बड़ा बयान दिया है.
मेरी सफलता का श्रेय धोनी को
टीम इंडिया के टी 20 फॉर्मेट के उपकप्तान अक्षर पटेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत जब की थी तो कप्तान एमएस धोनी ही थी. धोनी ने इस खिलाड़ी को गाइड किया और उसी का परिणाम है कि अक्षर पिछले 10 साल से लगातार भारतीय टीम के साथ बने हुए हैं और अब तीनों ही फॉर्मेट का अहम हिस्सा हैं. पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय धोनी को दिया है.
क्या कहा धोनी के बारे में?
अक्षर पटेल ने एमएस धोनी के बारे में कहा, 'वह मेरे लिए एक मेंटर के रुप में आए. मैंने अपनी सोच उनके साथ शेयर की. उन्होंने मुझसे बात की मुझे गाइड किया और अब परिणाम सबके सामने है. मैं आज जो कुछ भी हूं उसमें धोनी का बहुत बड़ा योगदान है.'
AXAR PATEL ABOUT MS DHONI:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 4, 2025
"He came as a mentor and I shared my mindset with him. He spoke to me, guided me, and now you can see the results. The credit goes to MS Dhoni for the changes you see today". pic.twitter.com/Cktbj05Wwv
IPL में भी चमकी किस्मत
अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से तीनों ही फॉर्मेट में लगातार गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत की टी 20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी जीत में अक्षर का बड़ा योगदान रहा है. बीसीसीआई भी अब उन्हें गंभीरता से ले रही है और उन्हें टी 20 फॉर्मेट का उपकप्तान बना दिया गया है. वहीं आईपीएल 2025 भी उनके लिए चुनौती के साथ साथ बड़े अवसर के रुप में आया है. अक्षर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बना दिया गया है. उनकी कप्तानी में डीसी ने सीजन के शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. इस तरह खिलाड़ी के साथ साथ कप्तान के तौर पर भी वे सफल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के लिए कब होगी भारतीय टीम की घोषणा? सामने आई अहम जानकारी
ये भी पढ़ें-IPL 2025 में है बाएं हाथ के गेंदबाजों का जलवा, टॉप 5 में मिचेल स्टार्क सहित शामिल हैं ये 4 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें-IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया अपडेट, वापसी के लिए मुंबई इंडियंस को करना होगा इतने मैचों का इंतजार
ये भी पढ़ें-KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली बनी पहली टीम