/newsnation/media/media_files/2025/04/04/0pemWHws0yG6GghYASoK.jpg)
इंग्लैंड दौरे के लिए कब होगी भारतीय टीम की घोषणा? सामने आई अहम जानकारी (Image-ANI)
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों सहित दुनियाभर के खिलाड़ी इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं. 22 मार्च से शुरु हुआ आईपीएल 2025 मई में 25 तारीख तक चलेगा. अगले 2 महीने तक आईपीएल का ही खूमार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर बोलने वाला है. लेकिन इसके बाद टेस्ट क्रिकेट शुरु हो जाएगी भारतीय टीम भी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है.
5 टेस्ट की सीरीज होनी है
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. ये सीरीज 20 जून से लेकर 4 अगस्त तक खेली जाएगी. 2025 से 2027 की WTC साइकिल में ये भारत की पहली सीरीज होगी और ये बेहद अहम भी है. पहला टेस्ट 20 जून से, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से, तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से, चौथा टेस्ट 23 जुलाई से और पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा.
कब होगी टीम की घोषणा?
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा मई में हो सकती है. इसका खुलासा क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है. हालांकि निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की गई है. इसलिए टीम की घोषणा संभवत: या तो आईपीएल के दौरान होगी या फिर 26 से 31 मई के बीच होगी.
🚨 INDIAN TEAM SELECTION 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 4, 2025
- Indian team for the England Test series is likely to be announced in May. [Cricbuzz] pic.twitter.com/L40VDNxQzf
सबसे बड़ा संशय रोहित पर
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बतौर कप्तान और बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की घरेलू और 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अच्छी नहीं रही थी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा को इंग्लैंड के लिए जाने वाली टीम का कप्तान बनाया जाएगा या फिर उनकी जगह किसी और को कप्तान बनाया जाएगा. इतना तय है कि अगर रोहित कप्तान नहीं होंगे तो वे टीम में भी नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में है बाएं हाथ के गेंदबाजों का जलवा, टॉप 5 में मिचेल स्टार्क सहित शामिल हैं ये 4 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया अपडेट, वापसी के लिए मुंबई इंडियंस को करना होगा इतने मैचों का इंतजार
ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, SRH के बाद अब RCB के लिए कर रहे हैं कमाल